Wheat : करोड़ों किसानों की लगी लॉटरी, गेहूं पर बोनस देने का हुआ ऐलान
The Chopal, Wheat MSP , Rajsthan News : गेहूं किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी है. मध्यप्रदेश और राजस्थान ने किसानों को बोनस देने का ऐलान किया है. ये राज्य सरकारें किसानों को मिनिमम सपोर्ट प्राइस पर बोनस देंगी. अब तक मध्यप्रदेश और राजस्थान से 983 टन गेहूं की खरीद हुई है. बता दें कि साल 2023-24 के लिए 2275 रुपये प्रति क्विंटल गेहूं की MSP तय की गई है. सरकार द्वारा पंजाब से 130 लाख टन गेहूं खरीद की उम्मीद है. जबकि कुल 11.2 करोड़ टन खरीद की उम्मीद है. गेहूं का मार्केटिंग सीजन अप्रैल से जून तक चलता है.
सरकार के पास गेहूं कम है
केंद्र सरकार का स्टॉक 8 सालों के निचले स्तरों पर है. 19 मार्च तक फूड कॉरपोशन ऑफ इंडिया के पास 80.2 लाख टन गेहूं था. गेहूं पर मध्य प्रदेश सरकार ने कहा है कि उसकी 82 लाख टन गेहूं खरीदने की योजना है. इसमें 15 लाख किसानों ने रजिस्ट्रेशन किया है. जबकि 31 मार्च तक रजिस्ट्रेशन की मंजूरी है. सरकार का कहना है कि किसानों को MSP पर बोनस मिलेगा. राज्य सरकार 125 प्रति क्विंटल बोनस देगी. खरीद कुछ हफ्तों में पूरी होने की उम्मीद है.
MSP पर मिलेगा बोनस
राज्य MSP (/क्विंटल) बोनस (/क्विंटल)
मध्य प्रदेश 2275 125
राजस्थान 2275 125
मध्य प्रदेश सरकार ने रबी मार्केटिंग सीजन 2023-24 के लिए 70.9 लाख टन गेहूं की खरीद की है. जबकि 2024-25 के लिए 82.0 लाख टन की खरीद होगी. देश में गेहूं का उत्पादन की बात करें तो 2022-23 में 11.05 करोड़ टन उत्पादन हुआ, जबकि 2023-24 11.20 करोड़ टन खरीद की उम्मीद है.
गेहूं की MSP
साल `/क्विंटल
2018-19 1840
2019-20 1925
2020-21 1975
2021-22 2015
2022-23 2125
2023-24 2275
सरकार का खरीद लक्ष्य साल 2024-25 (अप्रैल-जून ) के लिए 2.62 करोड़ टन का है. देश में सा 2022-23 में 339.20 लाख हेक्टेयर में गेहूं की बुआई हुई थी. तबकि 2023-24 में 341.57 लाख हेक्टेयर में बुआई हुई थी
ये पढ़ें - Haryana Bijli : हरियाणा में 78.57 लाख बिजली उपभोक्ता हुए निहाल, 1 अप्रैल से नए नियम होंगे लागु