The Chopal

NCR के इन 2 शहरों में किस एरिया में बढ़ रहे प्रोपर्टी के सबसे ज्यादा रेट, निवेश करने से जानिए जरुरी बात

Best Profitable Properties to Buy : आज के जमाने में लोग सेविंग्स के साथ-साथ इन्वेस्टमेंट करना पसंद करते है। और प्रॉपर्टी इन्वेस्टमेंट (Property Investment)से बेहतर तो कुछ हो ही नहीं सकता क्यूंकि अगर आपने किसी अच्छी जगह पर प्रॉपर्टी खरीद ली तो कीमत बढ़ने पर आपकी बल्ले-बल्ले हो जाती है। अगर आप भी गुरुग्राम या नोएडा जैसी जगहों पर प्रॉपर्टी (Gurugram & Noida Property) खरीदने की तैयारी में है, लेकिन कन्फ्यूज्ड है की इनमे से कौन सी जगह ज्यादा बेहतर है तो ये खबर आपके लिए है। आज हम एक्सपर्ट की राए से आपकी ये कंफ्यूजन दूर कर देंगे। इन फैक्‍ट इसके बाद आपके लिए अपनी पसंद का डेस्टिनेशन  चुनना बिलकुल इजी हो जाएगा।
 
   Follow Us On   follow Us on
NCR के इन 2 शहरों में किस एरिया में बढ़ रहे प्रोपर्टी के सबसे ज्यादा रेट, निवेश करने से जानिए जरुरी बात

The Chopal, Best Profitable Properties to Buy : क्या आप प्रॉपटी खरीदने की सोच रहे है लेकिन डेस्टिनेशन फाइनल नहीं हो पा रही। कभी मन कहता है कि नोएडा में प्रॉपर्टी खरीदी जाए तो कभी गुरुग्राम (Gurugram Property) का ख्‍याल  आने लगता है।  प्रॉपर्टी डीलर (property Dealer) से संपर्क करते हैं तो वह अपने फायदे के हिसाब से आपको डेस्टिनेशन चुनने के लिए कहता है। कीमत पता करने जाते हैं तो वहां भी काफी कंफ्यूजन (property buying confusion)  दिखाई देती है। कोई आपको नोएडा में फ्यूचर बताता है तो कोई गुरुग्राम में। आपके इन सभी शंकाओं और सवालों का समाधान हम एक्‍सपर्ट के हवाले से करते हैं।

दरअसल, मौजूदा समय में दिल्‍ली-एनसीआर (Delhi-NCR Property) ही नहीं देश के सभी शहरों में प्रॉपर्टी की कीमतों में उछाल दिख रहा है। कोरोनाकाल के बाद कामकाज दोबारा शुरू होने के साथ रेजीडेंशियल और कॉमर्शियल (Residential and Commercial property) दोनों ही तरह की प्रॉपर्टी की मांग में जबरदस्‍त उछाल आया है। ऐसे में अगर आप नोएडा और गुरुग्राम की बात करते हैं तो आप इन दोनों ही शहरों को कुछ पैमानों पर तौल सकते हैं, जिससे आपको अपनी पसंद के हिसाब से प्रॉपर्टी चुनने में आसानी होगी और आपका निवेश (property investment) आने वाले समय में पारस पत्‍थर बन जाएगा।

लाइफस्‍टाइल (lifestyle) और कॉस्‍ट ऑफ लिविंग

प्रॉपर्टी मामलों के एक्‍सपर्ट प्रदीप मिश्रा बताते हैं कि गुरुग्राम की बात करें तो यहां लोगों की प्रति व्‍यक्ति आय नोएडा के मुकाबले ज्‍यादा है। फन और मौजमस्‍ती के लिए भी यहां ज्‍यादा ऑप्‍शन हैं। लेकिन, इस शहर में चीजें थोड़ी महंगी हैं। आपको जीवन बिताने के लिए भी यहां ज्‍यादा खर्चा करना पड़ेगा। बात चाहे सप्‍ताह के आखिर में घूमने-फिरने की हो या अन्‍य खर्चे की, गुरुग्राम (Gurugram cost of living) में पैसे ज्‍यादा खर्च करने पड़ेंगे। वहीं, नोएडा में आपकी कॉस्‍ट ऑफ लिविंग कम है तो गुरुग्राम के मुकाबले यहां कम पैसों में ही खर्च चल जाएगा। नोएडा में सेक्‍टर 18 अट्टा मार्केट (noida sector 18 Market) सहित कई प्राइम लोकेशन हैं, जहां मौज मस्‍ती और शॉपिंग की जा सकती है।

कहां है नौकरियों के ज्यादा अवसर

अगर आप दोनों शहरों में नौकरियों के अवसर देखें तो गुरुग्राम इस मामले में कहीं आगे है। यहां कॉरपोरेट कंपनियों (gurugram corporate companies)की भरमार है और इस मामले में वाऊ फैक्‍टर नजर आता है। नोएडा में वैसे तो कॉरपोरेट सेक्‍टर धीरे-धीरे विकसित हो रहा है, लेकिन अभी इसमें समय लगेगा और गुरुग्राम के मुकाबले यह काफी पीछे चल रहा है।

कौन सी है दोनों में से सस्‍ती जगह 

गुरुग्राम के ज्‍यादातर सेक्‍टर विकसित हो चुके हैं और यह दिल्‍ली से ज्‍यादा नजदीक होने की वजह से प्रॉपर्टी की कीमतें भी नोएडा के मुकाबले ज्‍यादा है। गुरुग्राम में कॉमर्शियल प्रोजेक्‍ट (gurugram commercial project) ज्‍यादा हैं और उनके रेट भी बढ़ रहे हैं, जबकि नोएडा में रेजीडेंशियल प्रॉपर्टी (Noida residential property) की कीमतें गुरुग्राम के मुकाबले कम हैं। साथ ही यहां कॉस्‍ट ऑफ लिविंग (noida cost of living) भी कम रहती है तो यहां मकान खरीदना और रहना दोनों ही गुरुग्राम के मुकाबले ज्‍यादा अफोर्डेबल पड़ता है।

भविष्‍य में ज्‍यादा कहां मिलेगें अवसर

अगर भविष्‍य की बात करें तो गुरुग्राम को पार करते हुए दिल्‍ली-मुंबई एक्‍सप्रेसवे (Property near Delhi-Mumbai Express way) निकल रहा है, जिससे इस हाईवे के किनारे प्रॉपर्टी की कीमतों में तेजी आने की संभावना है। वहीं, नोएडा में जेवर एयरपोर्ट (Jevar airport property) बन रहा है तो यमुना अथॉरिटी (Yamuna authority) भी अपनी टाउनशिप विकसित कर रही है। इससे आने वाले भविष्‍य में इस क्षेत्र में विकास की संभावनाएं ज्‍यादा दिख रही हैं।

कहां बढ़ेगी जल्दी ज्यादा कीमत

अगर अपनी प्रॉपर्टी की कीमत बढ़ाने और उसे मुनाफे में बेचने की योजना के साथ खरीद रहे हैं तो इस मामले में गुरुग्राम सहीं ठहरेगा। गुरुग्राम में टाउनशिप की प्‍लानिंग (gurugram Township planning) बेहतर है और उसका इन्‍फ्रा भी काफी मजबूत है। यहां ऑफिस स्‍पेस की मांग भी तेजी से बढ़ रही, जिसकी वजह से प्रॉपर्टी की कीमत भी काफी (Gurugram property rates hike) तेजी चढ़ रही है। इस मामले में नोएडा को अभी थोड़ा इंतजार करना होगा, क्‍योंकि यहां कीमतें गुरुग्राम के मुकाबले कम बढ़ रहीं हैं।

ये पढ़ें - UP में इस जिले की सड़कें बनेंगी फोरलेन, सीएम योगी ने किया बड़ा ऐलान

News Hub