खुशखबरी! किसानों को फ्री में सरसों की 9 किस्म के बीज मिलेंगे, ऐसे उठाए योजना का लाभ

   Follow Us On   follow Us on
"Mustard Farming, Crop Seeds, Agriculture Scheme, Rajasthan government, Rajasthan Agriculture, Mustard Seeds, Free Seed Distribution, Mustard Seed distribution, Agriculture news, Agriculture Scheme, kheti kisani, Kisan news, top mustard varieties, top mustard Seeds, mustard farming, mustard Cultivation,सरसों के बीज, सरसों की खेती, सरसों बीच वितरण, सरसों के उन्नत बीज, सरसों की उन्नत किस्म, फ्री बीज वितरणx

Free Mustard Seed: देश भर में किसान इन दिनों खरीफ फसलों के प्रबंधन में किसान लगे हुए है। और इसी के साथ रबी सीजन की बुवाई भी शुरू हो रही है। गेहूँ के साथ सरसों भी रबी सीजन की एक प्रमुख नकदी फसल के रूप में देश के कई राज्यों में इसकी खेती बड़े स्तर पर की जाती है। राजस्थान भी उन राज्यों में शामिल है। राजस्थान में भी बड़े पैमाने पर आए साल किसान सरसों का उत्पादन करते है। खरीफ फसलों में राजस्थान राज्य के किसानों को मानसून की अधिक वर्षा से बड़े नुकसान का सामना करना पड़ा है। इसी नुकसान की भरपाई के लिए राजस्थान सरकार ने बड़ा फैसला किया है। राज्य सरकार ने अब किसानों को सरसों के बीजों (Free Mustard Seeds) को मुफ्त में बांटने का फैसला भी किया है. इससे किसानों का बीज का पैसा बचेगा और साथ ही तिलहनी फसलों का उत्पादन बढ़ाने में भी खास मदद भी मिलेगी. जानकारी के लिए बता दें कि राज्य में लाखों किसानों को सरसों की 9 मुख्य किस्मों के बीज बांटने की योजना बनाई है.           

किसानों को फ्री में मिलेगी सरसों के बीज की मिनी किट

इस रबी सीजन 2022-23 में कृषि और किसानों के लिये चलाई जा रही राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन-तिलहन (National Food Security Mission - Oilseeds) के तहत राजस्थान सरकार ने सरसों के निशुल्क बीज बांटने का फैसला अब किया है. इस योजना से राजस्थान के 30 जिलों के किसानों को जोड़ा जायेगा. इन किसानों को सरसों की 9 उन्नत किस्म के बीजों की कुल 7,34,400 मिनी किट फ्री में वितरित की जायेंगी, जिनसे 3 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में सरसों की बुवाई करने की योजना है. और हर मिनी किट में 2 किलोग्राम तक बीज होंगे.

ये है सरसों की मुख्य 9 उन्नत किस्में

राजस्थान सरकार की ओर से किसानों में वितरित होने वाली सरसों की 9 उन्नत किस्मों में R. H. -725, गिरिराज, R. H. - 761, C. S. -58 , R. G. N.-298, P. M. -31,  R. H. -749, G. M.-3, C. S. -60 शामिल हैं. इनमें से कई किस्में 136 से 143 दिनों की समयावधि के अंदर पककर कटाई के लिये तैयार हो जाती है. इनकी फलियां भी लंबी होती हैं, जिनके अंदर करीब 17 से 18 तक सरसों के दाने पाये जाते हैं. कुछ किस्में प्रति हेक्टेयर से 25 क्विंटल तक का उत्पादन देती है, जिनसे अच्छी मात्रा से तेल भी निकाला जा सकता है.

राजस्थान के इन किसानों को मिलेंगे सरसों के बीज

राजस्थान में किसानों को सरसों के बीज फ्री में बांटे जायेंगे. हर जरूरतमंद किसानों को सरसों के बीजों को मिनी किट भी मिल सके. इसके लिये पात्रता भी अब निर्धारित की गई. इस योजना के तहत 50 प्रतिशत तक मिनी किट राज्य की लघु और सीमांत महिला किसानों को और SC-ST गरीबी की रेखा में जीवनयापन करने वाले किसानों और गैर-खातेदार किसानों को भी निशुल्क मिनी किट सरकार द्वारा दी जायेंगी.

किसान इस तरह उठायें फायदा

किसानों को फ्री में सरसों की मिनी किट (Mustard Seed Mini Kit) उपलब्ध करवाने के लिये सरकार द्वारा ऑनलाइन आवेदन भी मांगे गये हैं. किसान चाहें तो राज किसान साथी पोर्टल https://rajkisan.rajasthan.gov.in पर जाकर अपने आधार कार्ड की मदद से भी आवेदन कर सकते हैं.