The Chopal

बड़ी खबर! किसानों को खेतों में तारबंदी के लिए सरकार दे रही मोटी सब्सिडी, किसान अभी फटाफट यहां करें आवेदन

   Follow Us On   follow Us on
 किसानों को खेतों में तारबंदी के लिए सरकार दे रही मोटी सब्सिडी

THE CHOPAL - भारत देश में किसानों की खड़ी फसलों को जंगली जानवरों , नीलगाय एवं आवारा पशु से काफी नुकसान होता है। आप को बता दे की किसान अपनी फसलों को बचाने के लिए अपने खेतों की तारबंदी Fencing कराना भी चाहते हैं, परंतु लागत ज्यादा होने के चलते आप नहीं करा पाते हैं। आप को बता दे की कई राज्य सरकारों के द्वारा किसानों को आर्थिक मदद देने के लिए तारबंदी के लिए अनुदान भी दिया जाता हैं। मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा उद्यानिकी विभाग के अनुसार चयनित ज़िलों के विकास खंडों में चैनलिंक फैसिंग पर अनुदान देने के लिए लक्ष्य भी जारी किए हैं।

ALSO READ - Agri Loan: किसानों के लिए ऐतिहासिक फैसला, अब बिना ब्याज के फसली ऋण, जानें पूरी योजना

आप को बता दे की मध्य प्रदेश के उद्यानिकी विभाग ने “राष्ट्रीय कृषि विकास योजना” वर्ष 2021 से 22 के अंतर्गत राज्य के 20 जिलों के लिए मॉडल विकासखंड के किसानों के लिए लक्ष्य भी जारी किए हैं। आप को बता दे की इन ज़िलों के किसान मध्यप्रदेश उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण के वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन भी जमा करके योजना का फायदा भी ले सकते हैं। आप उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण के वेबसाइट पर जाकर आप अपने जिलों का नाम भी चेक कर सकते हैं।   

चैन लिंक फेंसिंग अनुदान के लिए कहा करें आवेदन -  

योजना का फायदा उढ़ाने के लिए राज्य के किसान उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग, मध्य प्रदेश के वेबसाइट पर जाकर  ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं। किसानों को आवेदन करते वक्त आपके पास फ़ोटो, आधार,बैंक पासबुक, जाति प्रमाण पत्र, खसरा नम्बर/B1/ पट्टे की प्रति आदि आवश्यक दस्तावेज अपने पास रखना होगा। इसके अलावा किसान भाई यदि योजना के विषय में ज्यादा जानकारी चाहते हैं तो उद्यानिकी विभाग की पोर्टल पर देख सकते हैं अथवा आप विकासखंड/जिला उद्यानिकी विभाग में भी जाकर आप संपर्क करें। किसानों को आवेदन करने के लिए ऑनलाइन पंजीकरण उद्यानिकी विभाग मध्यप्रदेश फार्मर्स सब्सिडी ट्रैकिंग सिस्टम https://mpfsts.mp.gov.in/mphd/#/ पर जाकर करना होगा। 

ALSO READ - भारत में यूरिया और DAP के रेट में हलचल, किसानों को अब इस रेट में मिलेगी 1 बोरी