The Chopal

किसानों के लिए बड़ी खबर! अब मिलेगा मात्र 1 रुपये में फसल बीमा, ऐसे उठाए योजना का लाभ

   Follow Us On   follow Us on
free crop insurance, crop insurance, crop insurance premium, crop insurance premium per acre, maharashtra budget 2023, Maharashtra government crop insurance scheme, pradhan mantri fasal bima yojana, business news in hindi

The Chopal, नई दिल्‍ली. भारत देश में हर साल किसी ने किसी कारण से फसलों के खराब होने से बड़े पैमाने पर लगभग किसानों को आर्थिक नुकसान होता है. किसानों के फसलों की सुरक्षा के लिए भी प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना केंद्र सरकार चला रही है. इस योजना में बीमा प्रीमियम का कुछ हिस्‍सा खुद किसानों को भी देना होता है. लेकिन, महाराष्‍ट्र में अब किसानों को इससे भी छूट भी मिल गई है. महाराष्‍ट्र सरकार ने अब ऐलान किया है कि वह केवल 1 रुपये प्रीमियम पर किसानों की फसलों का बीमा करेगी. वीरवार को महाराष्‍ट्र के वित्त मंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राज्‍य का बजट पेश करते हुए किसानों के लिए यह बड़ी अहम घोषणा की.

वित्त मंत्री देवेंद्र फडणवीस ने किसानों को केंद्र में रखते हुए बजट में कई अन्‍य घोषणाएं भी लागू की. सरकार की फसल बीमा 1 रुपये देने की योजना से सरकारी खजाने पर हर साल 3312 करोड़ रुपये का बोझ भी बढ़ेगा. पहले इस योजना में बीमा प्रीमियम का 2 % तक किसानों से लिया जाता था.

किसानों अब मिलेगी राहत

CNBCTV 18 हिन्‍दी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, महाराष्ट्र में बेमौसम बारिश या अक्सर जलवायु परिवर्तन के कारण किसानों द्वारा उगाई गई फसलों को नुकसान भी पहुंचता है. तो अब राज्य सरकार का प्रयास है कि ऐसे किसानों को जल्द फसल बीमा मिले. केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में प्रीमियम के रूप में किसानों का प्रति एकड़ काफी रुपये देने भी पड़ते हैं. इससे किसान इस योजना से बहुत अधिक खुश नहीं है.

अब प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देगी सरकार

देवेंद्र फडणवीस ने बजट में घोषणा भी की है कि महाराष्‍ट्र में प्राकृतिक खेती को बढ़ावा दिया जाएगा. 25 लाख हेक्टेयर क्षेत्र को 3 साल में जैविक खेती के तहत भी लाया जाएगा. 1000 बायो-इनपुट संसाधन केंद्र स्थापित भी किए जाएंगे. साथ ही डॉ. पंजाबराव देशमुख जैविक खेती मिशन का विस्तार किया जाएगा. 3 साल में 1000 करोड़ का फंड भी जारी किया जाएगा.

Edible Oil: विदेशी बाजारों में गिरावट के दबाव से भारतीय तेल बाजार में रेट गिरे, जानें सभी तेलों के ताजा भाव