The Chopal

Card: मुफ़त राशन लेने वालों के लिए बड़ी अपडेट, करना होगा ये काम वरना कट जाएगा आपका राशनकार्ड

   Follow Us On   follow Us on
मुफ़त राशन लेने वालों के लिए बड़ी अपडेट

THE CHOPAL- अगर आपके पास भी राशन कार्ड है और आप सरकार की फ्री राशन योजना का फायदा भी ले रहे हैं तो यह खबर आपके कार्य की है। भारत की केंद्र सरकार की तरफ से लगातार आधार को राशन कार्ड से जोड़ने के ल‍िए कहा भी जा रहा है। लेक‍िन अभी तक करोड़ों राशन कार्ड को आधार से ल‍िंक भी नहीं क‍िया गया है. अगर आपका राशन कार्ड और आधार ल‍िंक नहीं हुआ तो सरकार की तरफ से राशन कार्ड को रद्द भी कर द‍िया जाएगा. पहले इसकी आखरी त‍िथ‍ि 31 मार्च, 2023 थी. ज‍िसे अब बढ़ाकर अब 30 JUNE, 2023 कर भी द‍िया गया है.

रद्द हो जाएगा राशन कार्ड -

यद‍ि 30 JUNE, 2023 तक राशन कार्ड और आधार ल‍िंक नहीं हुए तो आपका राशन कार्ड स्‍वत: रद्द भी हो जाएगा और आपको 1 JULY से राशन में म‍िलने वाला गेहूं-चावल भी नहीं म‍िलेगा. राशन कार्ड के रद्द होने से आपको और भी परेशान‍ियों का सामना करना पड़ भी सकता है. दरअसल, पासपोर्ट और पैन कार्ड के अलावा राशन कार्ड को पहचान और एड्रेस प्रूफ के तौर पर इस्‍तेमाल क‍िया जा सकता है.

30 जून, 2023 हर हाल में पूरा कर लें यह कार्य -

आधार को राशन कार्ड से ल‍िंक करके सरकार एक व्यक्ति को एक से अधिक राशन कार्ड प्राप्त करने से रोक भी सकेगी. इससे ऐसे लोगों की पहचान की जा भी सकेगी, जो आय सीमा ज्यादा होने की वजह से राशन पाने के लिए अपात्र भी हैं. इससे यह भी सुन‍िश्‍च‍ित क‍िया जा सकेगा क‍ि पात्र लोगों को ही सब्सिडी वाली गैस या राशन म‍िले. 

आधार को राशन कार्ड को ऑनलाइन लिंक करने का तरीका -

1 - सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS) पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
2 - आधार कार्ड नंबर, राशन कार्ड नंबर और रजिस्टर्ड मोबाइल फोन नंबर जैसे विवरण दर्ज करें.
3 - इसके बाद कंटीन्‍यू टैब पर क्‍ल‍िक करें.
4 - रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी (OTP) भेजा जाएगा.
5 - ओटीपी एंटर करके और लिंक राशन कार्ड-आधार कार्ड पर क्लिक करें.

ऑफलाइन ऐसे करें ल‍िंक -

1 - परिवार के सभी सदस्यों के आधार कार्ड की फोटोस्‍टेट के साथ राशन कार्ड की फोटोस्‍टेट साथ में लें.
2 - यद‍ि आपका आधार बैंक अकाउंट से लिंक नहीं है तो बैंक पासबुक की फोटोस्‍टेट भी ले लें.
3 - इसके बाद परिवार के मुखिया की पासपोर्ट साइज फोटो लेकर राशन ऑफिस या पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम (PDS) या राशन की दुकान पर जमा करें.

4 - आधार डेटाबेस के ल‍िए उस जानकारी को मान्य करने के लिए आपको सेंसर पर फिंगरप्रिंट आईडी देने के लिए कहा जाएगा.
5- विभाग को दस्तावेज म‍िलने के बाद आपको एसएमएस या ईमेल के जर‍िये सूचित किया जाएगा.
6 - संबंध‍ित प्राधिकरण आपके दस्तावेजों से अगली प्रक्र‍िया को पूरा करेगा. इसके बाद राशन कार्ड और आधार के लिंक होने पर आपको सूच‍ित क‍िया जाएगा.