रासायनिक खादों को लेकर मोदी सरकार का बड़ा फैसला, किसानों को उनकी जमीन के आधार पर मिलेगी यूरिया खाद

   Follow Us On   follow Us on
"Fertilizer subsidy, fertilizer allocation according to land, Center's new experiment on fertilizer subsidy, agriculture news, agriculture news hindi, fertilizer, उर्वरक सब्सिडी, जमीन के हिसाब से फर्टिलाइजर आवंटन, उर्वरक सब्सिडी पर केंद्र का नया प्रयोग, कृषि न्यूज, कृषि न्यूज हिन्दी, खाद"

The Chopal, (ब्यूरो)  देश की केंद्र सरकार देश के किसानों को उर्वरक खाद पर सब्सिडी उपलब्ध करवाती है ताकि खेती खर्च कम रखा जा सके।  पर अब उर्वरक पर मिलने वाली सब्सिडी को लेकर केंद्र सरकार ने बड़ा अहम फैसला किया है. मिली जानकारी मुताबिक अब सरकार किसानों को जमीन के हिसाब से फर्टिलाइजर का आवंटन करेगी. 

Rajasthan Agriculture: 1 साल में 4 बार फसल उत्पादन, राजस्थान के इस जिले में किसानों ने निकाली खेती की अलग तकनीक

दरअसल, केंद्र सरकार ने उर्वरक पर मिलने वाली सब्सिडी को लेकर अब एक नया प्रयोग किया है. इस प्रयोग के तहत केंद्र उर्वरक सब्सिडी से मिलने वाले लाभ को सीधे किसानों तक पहुंचाना चाहती है. खास बात यह है कि देश के 7 जिले में केंद्र इस नए प्रयोग को पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू करेगा. अब किसानों के लैंड रिकॉर्ड के आधार पर उनको सब्सिडाइज्ड दर पर खाद दी जाएगी. कहा जा रहा है कि उर्वरक सब्सिडी बोझ को घटाने के लिए सरकार ने यह अहम फैसला किया है.

Also Read: राजस्थान में फसल नुकसान मुआवजे पर बड़ा ऐलान, जानें किस तरह सर्वे करेगी गहलोत सरकार