हरियाणा में बीते तीन दिन में सरसों भाव गिरा, 10 हजार की उम्मीद लेकर किसान कर रहे स्टाक

हिसार न्यूज : पहले जहां हरियाणा में सरसों का भाव दिनों दिन बढ़ रहा था वहीं अब स्थिति में हल्का बदलाव देखने को मिल रहा है. हिसार सेक्टर 14 के पास बनी नई अनाज मंडी में सरसों का भाव कम रहा है. करीब करीब पिछले दो से तीन दिन से सरसों के भाव में काफी कमी आई है. यह देखकर किसान स्टाक करने में जुट गए है. अधिकतर किसान अपने घरों में ही सरसों का भंडारण कर रहे है. इस वजह से बहुत कम सरसों मंडी में आ रही है. बुधवार को सरसों का भाव 6100 से लेकर 6400 रहा. प्रति क्विंटल भाव रहा.
वहीं इसी के चलते किसानाें को लगता है कि भाव ऊंचा आएगा. किसानों को 10 हजार भाव आने की उम्मीदें है. इसलिए किसान अपने घरों में स्टाक करने में लगे है. पहले आढ़ती किसानों को अधिक भाव का लालच देकर लुभा रहे थे. उन दिनों किसान आना भी शुरू हो गए थे. अब भाव कम आ गया है तो मंडी में सरसों की आवक भी कम हो गई है.
सरसों स्टाक रखने में आसानी
अब आढ़तियों का ध्यान सरसों खरीदारी पर टिका है. कारण है कि सरसों का स्टाक आसानी से कर सकते है, क्योंकि सरसों का स्टाक किया जा सकता है. इस समय आढ़तियों की स्टाक करने की समय की अवधि भी 31 दिसंबर तक बढ़ा दी है, ताकि स्टाक रखने में परेशानी ना हो.
गेहूं में कीड़े पड़ने से खराब होने की आशंका
आढ़तियों का कहना है कि गेहूं में कीड़े पड़ने से अनाज खराब होने की आशंका रहती है. इस समय गेहूं में भी नमी है. नमी के कारण गेहूं खराब जल्दी हो जाता है. इसलिए गेहूं को आढ़ती नहीं खरीद रहे. सरकारी खरीद पर ही गेहूं की खरीदारी हो रही है.