UP के इन 3 जिलों के 65 गावों की मौज, नए फोरलेन हाईवे के लिए होगी जमीन अधिग्रहण

उत्तर प्रदेश के तीन जिलों से नया हाईवे गुजरेगा जिसके लिए 65 गांव की जमीन अधिग्रहण की जाएगी. फिलहाल यह सड़क दो लाइन मार्ग है. इसको अब फोरलेन हाईवे बनाया जाएगा.
 

The Chopal , UP : उत्तर प्रदेश में अलीगढ़ से आगरा तक सफर करने वालों के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है. बता दें की अलीगढ़ हाथरस और आगरा से 65 गांव से हो कर नया हाईवे निकाला जाएगा. फिलहाल के दौर में इन दोनों जिलों के बीच सफर करने में ढाई से 3 घंटे का समय खर्च होता है. और कई जगहों पर लोगों को जाम की समस्या का भी सामना करना पड़ता है. जल्द ही लोगों को जाम से मुक्ति मिल सकेगी.

राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ( NHAI ) ने इस मार्ग को फोरलेन बनाने की तैयारियां जोरों पर शुरू कर दी है. केंद्र सरकार द्वारा चल रही भारतमाला परियोजना में आर्थिक और इंटर कॉरिडोर के रूप में इस हाईवे का निर्माण करवाया जाएगा. इन दोनों आगरा और अलीगढ़ जिलों के बीच की दूरी 85 किलोमीटर के आसपास है. फिलहाल यह 2 लेने की सड़क है. हाईवे बनने के बाद आवागमन में सुधार होगा.

65 गावों की जमीन अधिग्रहण,

आसपास के लोग लंबे समय से इसके फोरलेन बनाने की मांग कर रहे थे. स्मारक के निर्माण के लिए 65 गांव की जमीन अधिग्रहण की जाएगी. हाईवे के लिए अलीगढ़ हाथरस और आगरा तीनों के जिलों के गावों की जमीन अधिग्रहण होगी. इस हाइवे के बन जाने से दोनों जिलों के व्यापार में फायदा और आमजन के लिए यातायात में बड़ा सुधार देखने को मिलेगा.

इन गावों से गुजरेगा नया हाईवे,

हाथरस जिले की सासनी तहसील के संदलपुर, नगला भीखा, अबूपुर, सिघर्र, देदामई, नहलोई, विघेपुर, जसराना, लरौटा, जिरोली, मोहरिया,नगला गढू, बसगोई, छोर्रा गड़उआ,हर्दपुर, गढ़ी नंदराम, हाथरस तहसील के बिछीया, मुंगसा, टुकसान, नगला मनी, बिसरांत, धतूरा खुर्द, नगला नंदराम, ककरावली, बिष्णुदास, केशरगढ़ी, मगतई, दौलताबाद, रामगढ़, कोरना चमरुआ, बमनई, तिहाईया नगला कारवा, गदई, खजुरिया, लुहेटा खुर्द कला, सादाबाद तहसील के बिचपुरी, कजरोठी, मीरपुर, जगरार, अदालपुर,नौगवां, दगशाह, ताजपुर, कुम्हेरी, सरोठ, कुरसंडा, गौंचा, सिसता, नसीरपुर, कंजौली

आगरा और अलीगढ़ के ये गांव

अलीगढ़ जिले में कोल तहसील का हाजीपुर चौहटा, दयानतपुर रसीला, बढ़ौली फतेह खां, मनोहरपुर कायस्थ, मईनाथ, समस्तपुर कीरत, इगलास का परीला, बैरमगढ़ी, तोच्छीगढ़, कनौरा,असरोई शामिल हैं. आगरा जिले की एत्मादपुर तहसील के खंदौली सीटी, पंत खेरा, रामनगर खंदौली शामिल हैं.

Also Read : UP News : IAS की तैयारी करने वाला युवक निकला चोर, कहानी जानकर पुलिस के उड़े होश