लेह एयरपोर्ट रनवे पर फंसा वायु सेना का मालवाहक विमान, कई फ्लाइट कैंसिल, पर्यटक हुए परेशान

 

TheChopal, Leh: लेह एयरपोर्ट पर भारतीय वायु सेना के C-17 ग्लोबमास्टर मालवाहक विमान में खराबी आने की वजह से यात्री विमानों का संचालन बंद कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि ग्लोबमास्टर के रनवे पर फंसे होने की वजह से दूसरे विमान न तो लैंड कर पा रहे हैं और न ही उड़ान भर पा रहे हैं.

एयर इंडिया जो कि लेह के लिए रोजाना 2 उड़ाने संचालित करती हैं।उनमें से एक को श्रीनगर के लिए डायवर्ट कर दिया है। वहीं दूसरी उड़ान को रद्द कर दिया गया है।  स्पाइस जेट ने भी लेह के लिए अपनी तीन उड़ानों में से दो को रद्द कर दिया है जबकि इंडिगो को अपनी सभी की सभी उड़ाने रद्द करनी पड़ी हैं।

ग्लोबमास्टर में तकनीकी खराबी

बताया जा रहा है कि C-17 ग्लोबमास्टर में तकनीकी खराबी आने के बाद रनवे को बंद करना पड़ा है। वायु सेना का यह विमान मंगलवार सुबह नियमित रखरखाव के लिए लेह एयरपोर्ट पर लैंड किया गया था। लैंड करने के बाद विमान में तकनीकी खराबी आ गई जिसकी वजह से रनवे बाधित रहा।

अमेरिका से खरीदा गया था

घटना को लेकरअधिकारियों ने बताया कि ग्लोबमास्टर में आई तकनीकी समस्या गंभीर नहीं है और इसे जल्द ही ठीक कर लिया जाएगा और कल से एयरपोर्ट पर यात्री विमानों की आवाजाही भी शुरू हो जाएगी। बता दें कि भारत ने इस भारी-भरकम मालवाहक विमान को अमेरिका से खरीदा है.

रनवे हुआ बंद

कंपनी  विस्तारा ने एक ट्विटर पोस्ट करते हुए कहा कि आज लेह से दिल्ली पहुंचने वाली फ्लाइट के कल सुबह 10 बजे दिल्ली पहुंचने की उम्मीद है।  कंपनी ने कहा कि रनवे प्रतिबंधित होने की वजह से इस तरह की दिक्कत आ रही है. सभी उड़ाने रद्द करनी पड़ी.

Also Read: RBSE 8th Result 2023: 8वीं कक्षा राजस्थान बोर्ड का रिजल्ट कुछ ही मिनटों में होगा जारी , यहां डायरेक्ट लिंक से तुरंत देखें