The Chopal

RBSE 8th Result 2023: 8वीं कक्षा राजस्थान बोर्ड का रिजल्ट जारी , यहां डायरेक्ट लिंक से तुरंत देखें

   Follow Us On   follow Us on
RBSE Rajasthan Board 8th Result 2023

RBSE Rajasthan Board 8th Result 2023: राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन 8वीं का रिजल्ट जारी. रिजल्ट दोपहर 12:25 बजे ऑफिशियल वेबसाइट rajresults.nic.in से चेक करे.

यह रहा डायरेक्ट लिंक इस पर क्लिक कर चैक करें रिजल्ट, https://rajshaladarpan.nic.in/Class5th_8thExam/Home/Result.aspx

राजस्थान बोर्ड 8वीं परीक्षा में ख़राब प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को नौंवीं कक्षा में प्रमोट नहीं करेगा. पिछले साल टॉपर्स के नाम व मेरिट लिस्ट जारी नहीं की गई थी. इस साल भी ऐसा माना जा रहा है कि टॉपर्स के नाम व मेरिट लिस्ट जारी नहीं होगी.

Rajasthan Board Class 8 रिजल्ट का डायरेक्ट लिंक rajshaladarpan.nic.in, rajeduboard.rajasthan.gov.in और rajresults.nic.in एक्टिव होने वाला है.

रिजल्ट की अन्य वेबसाइट पर रिजल्ट देखने का तरीका, 

- राजस्थान बोर्ड 8वीं रिजल्ट 2023 जारी होते ही rajshaladarpan.nic.in पर विजिट करें.

- सबसे पहले वेबसाइट के होम पेज पर उससे संबंधित लिंक दिखाई देगा. उस पर विजिट करेंगे.

- उसके बाद फिर छात्र रोल नंबर व अन्य जरूरी जानकारी जो वहां मांगी जाए उसे पूरा कर सबमिट करें.

- उसके बाद बोर्ड रिजल्ट एक नई विंडो आपके सामने खुल जाएगी.

- इस तरीके से आपका रिजल्ट आपके सामने होगा और वहां से आप अपने रिजल्ट को डाउनलोड कर सकते हैं.

कितने नंबर में कौनसी ग्रेड आएगी समझें,

91 और 100 के बीच : A+
76 और 90 के बीच : A
61 और 75 के बीच : B
41 और 60 के बीच C
0 और 40 के बीच: D