Alcohol Fact : शराब पीने से पहले जान ले कितनी देर रहता है इसका असर 

Alcohol Intoxication Duration : अकसर शराबियों को इस बात की जानकारी होनी चाहिए कि जो शराब (WINE) वो वी रहे है उसका असर कितनी देर तक रहेगा और ज्यादा नशे की स्थिति में इसे कम कैसे किया जा सकता है। 

 

The Chopal News: जैसे-जैसे शाम ढलती है शराब (WINE) के शौकीन (wine lover) मयखानों में जाम छलकाने लगते हैं. कुछ लोग तो शौकिया और बहुत कम मात्रा में पीते हैं परंतु कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो बिना किसी परवाह के बस पीते ही जाते हैं. इस बीच उन्हें ये भी याद नहीं रहता कि अगले दिन उन्हें ऑफिस जाना है या कोई दूसरा काम भी करना है.

इसके अलावा हद से ज्यादा नशा(excessive intoxication) करने से परेशानियों का सामना भी करना पड़ता है. ऐसे में यह जरूरी है कि शराब (WINE) के शौकीन लोगों को पता हो कि इसका नशा कितनी देर तक रहता है और ज्यादा नशे की स्थिति में इसे कम कैसे करें-

नशा उतरने में लगता है इतना समय 

सामान्य तौर पर शराब (WINE) का नशा उतरने में 5-6 घंटे या उससे भी कुछ ज्यादा लगता है. शराब (WINE) ज्यादा पी लेने के बाद भले ही नशा उतर जाए लेकिन उसका हैंगओवर भी रहता है. जिसमें सिर दर्द जैसी समस्या होती है. भले ही शराब (WINE) का नशा उतर जाए लेकिन पेशाब और बालों में इसका असर कई दिन तक रहता है.

नए Noida का मास्टर प्लान तैयार, वेयरहाउस व छोटे उद्योगों का भी होगा खास इंतजाम

 ऐसे जल्दी उतारें नशा

अगर किसी को शराब (WINE) का नशा ज्यादा हो गया है इसे उतारने के कई तरीके हैं. नींबू पानी इसके लिए सबसे बेहतर माना जाता है. इसके अलावा संतरे का जूस पीने से, नींबू का अचार खाने से भी शराब (WINE) का नशा उतर जाता है या कम हो जाता है. 

कम पिएंगे तो बेहतर है

अगर आप शराब (WINE) पीने के शौकीन हैं या कभी-कभार ही पीते हैं तब भी आपको इसे कम मात्रा में ही पीनी चाहिए. जिससे आपके शरीर पर इसका बुरा असर नहीं पड़ेगा साथ ही आप इसे एंजॉय भी कर पाएंगे. इसके अलावा शराब (WINE) पीते समय इस बात का ध्यान रखें कि इसे खाली पेट न पिएं. इससे आपके शरीर पर इसका हानिकारक प्रभाव पड़ेगा और यह आपको बीमार भी कर सकती है.

Also Read: Buildings Construction : जब देश में नहीं था सीमेंट, जानें कैसे बनते थे मजबूत घर व किले