Indian Railway - भारत देश के 7 रेलवे स्टेशन, जिनका नाम पढ़ने पर भी आती है शर्म

 

THE CHOPAL - आप लोगों के विचित्र और अजीबोगरीब नामों से तो आपको पाला बहुत ही पड़ा होगा, लेकिन जरा सोचिए कि अगर आप ट्रेन से कहीं जा रहे हों और ऐसा ही कोई विचित्र रेलवे स्टेशन आपको दिख जाए तो? आपको जानकर हैरानी होगी कि भारत में ऐसे कई अनोखे रेलवे स्टेशन हैं, जिनका नाम पढ़कर ही आपकी हंसी छूट जाएगी। राजस्थान में उत्तर-पश्चिम रेलवे के बीकानेर डिवीजन में एक स्टेशन आता है, जिसका नाम है बाप। हालांकि इस स्टेशन का कोड बीएएफ यानी बाफ है। इस स्टेशन पर एक ही प्लेटफॉर्म है और सिर्फ दो ट्रेनें ही यहां हाल्ट करती हैं। हालांकि महाराष्ट्र में बेलापुर रेलवे स्टेशन का स्टेशन कोड भी बाप है। दो प्लेटफॉर्म वाले इस स्टेशन पर हर रोज 48 ट्रेनें हाल्ट करती हैं। 

ALSO READ - LPG Cylinder Price: गहलौत सरकार का बड़ा फैसला, मात्र 500 रुपये गैस सिलेंडर, मिलेगी महंगाई से राहत

1-दक्षिण-मध्य रेलवे में विजयवाड़ा डिवीजन में बीबीनगर नाम का एक रेलवे स्टेशन है। यह स्टेशन तेलंगाना में है। 

2- उत्तर रेलवे के दिल्ली डिवीजन में आने वाले इस स्टेशन का नाम दिवाना है। यह स्टेशन हरियाणा में पानीपत के पास पड़ता है। दो प्लेटफॉर्म वाले इस स्टेशन पर हर रोज 16 ट्रेनें रुकती हैं। 

3- राजस्थान के पाली में स्थित इस स्टेशन का नाम रानी है। यहां अरावली एक्सप्रेस, हरिद्वार मेल, उत्तरांचल एक्सप्रेस, आश्रम एक्सप्रेस, अहमदाबाद-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस जैसी ट्रेनें रुकती हैं। 

4 - उत्तर पश्चिम रेलवे के जयपुर डिवीजन में स्थित इस स्टेशन का नाम साली है। यह काफी छोटा सा स्टेशन है, जहां महज दो प्लेटफॉर्म ही हैं। यहां रोजाना दो ट्रेनें रुकती हैं।  

5- उत्तर-पश्चिम रेलवे के ही अजमेर डिवीजन (पाली) में स्थित गुडि़या रेलवे स्टेशन पर कोई प्लेटफॉर्म नहीं है। यहां हर रोज चार ट्रेनें हाल्ट करती हैं। 

ALSO READ - Nitin Gadkari :सरकार ने एक्सप्रेसवे, नैशनल हाइवे को लेकर दिए नए निर्देश, गाड़ी मालिक हो जाएँ सावधान, जाने पूरी अपडेट