LPG Cylinder Price: गहलौत सरकार का बड़ा फैसला, मात्र 500 रुपये गैस सिलेंडर, मिलेगी महंगाई से राहत
THE CHOPAL - भारत की बढ़ती महंगाई से कराह रही जनता के लिए एक बहुत बड़ी राहत भरी खबर सामने भी आई है। राजस्थान सरकार ने रसोई गैस के सिलेंडर की मूल्यों को आधी से भी कम करने का ऐलान भी किया है। राजस्थान के मुख्यमंत्री ने यह कहा है कि राज्य के गरीब वर्ग के उपभोक्ता को सालभर में 12 सिलेंडर उपलब्ध कराए जाएंगे। अगर बात करे की वर्तमान में रसोई गैस के सिलेंडर की कीमत 1000 रुपये के पार पहुंच चुकी है।
ALSO READ - Roadways Bus Fare: राजस्थान में महिलाओं को बसों में देना होगा आधा किराया, आगमी 1 तारीख से नया नियम लागू
RBI महंगाई दर को काबू करने के लिए प्रयास भी कर रहा है। बता दे की बीते 7 DEC. को रेपो रेट बढ़ाकर अब 6.25 % कर दी गई है। देश में खुदरा महंगाई के नवंबर के आंकड़ों के मुताबिक रिटेल इनफ्लेशन रेट 5.88 % है। बीते 2 माह में रिटेल महंगाई दर में गिरावट जरूर आई भी है, लेकिन रसोई में इस्तेमाल होने वाली वस्तुओं के उछलते दामों और रसोई गैस की कीमतों ने गृहणियों को परेशान कर रखा है।
सस्ता सिलेंडर -
राजस्थान सरकार ने गरीब वर्ग (BPL) के लोगों को रसोई गैस सिलेंडर काफी सस्ते दामों में उपलब्ध कराने का ऐलान भी किया है। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलौत ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कहा था कि रसोई गैस सिलेंडर 1 अप्रैल 2023 से केवल 500 रुपये में दिया जाएगा। आगामी बजट में इसकी घोषणा करते हुए वह नए कीमतें लागू भी करेंगे।
ALSO READ - Unique Village :राजस्थान का अनोखा गांव जहां मर्द डरते हैं औरतों से, जाने अपडेट
540 रुपये प्रति सिलेंडर घटेगी कीमत-
बता दे की मुख्यमंत्री अशोक गहलौत ने भारत की केंद्र सरकार की उज्जवला योजना पर कहा कि लोगों को गैस कनेक्शन और सिलेंडर दे दिए गए, लेकिन महंगी कीमत के चलते लोग सिलेंडर नहीं भरवा पा रहे हैं. सिलेंडर 1040 रुपये में मिल रहा है. वह सिलेंडर की कीमत 540 रुपये घटाकर केवल 500 रुपये में गरीब वर्ग के उपभोक्ताओं को उपलब्ध कराएंगे।
सालभर में मिलेंगे 12 रसोई गैस के सिलेंडर-
मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले रसोई गैस सिलेंडर 400 रुपये में मिलता था लेकिन भाजपा सरकार में इसकी कीमत बढ़कर 1040 रुपये तक पहुंच गई है. उन्होंने कहा कि वह उज्जवला योजना की समीक्षा कराएंगे. गरीब वर्ग के उपभोक्ताओं को सालभर में 12 सिलेंडर उपलब्ध कराए जाएंगे, प्रति सिलेंडर कीमत 500 रुपये होगी.