नए Noida का मास्टर प्लान तैयार, वेयरहाउस व छोटे उद्योगों का भी होगा खास इंतजाम

Greater Noida प्राधिकरण द्वारा फेस-2 के मास्टर प्लान की तैयारी की जा रही है। इसमें आवासीय सेक्टर के साथ ही वेयरहाउस और छोटे उद्योगों का भी विस्तार किया जाएगा।
 

The Chopal, Noida : ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के फेस -2 का मास्टर प्लान(Phase-2 master plan) तैयार किया जा रहा है। जलभराव से लेकर तमाम कमियों को फेज-टू में नहीं दोहराया जाएगा। आवासीय सेक्टर के साथ यहां वेयरहाउस और छोटे उद्योगों लगाने पर अधिक फोकस किया जाएगा। अधिकारियों का कहना है कि सेक्टर बसने से पहले उसमें अंडरग्राउंड गंगाजल पाइपलाइन(underground ganga water pipeline) डाल दी जाएगी। इसी तरह बिजली की लाइन भी शुरुआत में डाल दी जाएगी। जिससे बार बार सड़क न तोड़नी पड़े।

प्राधिकरण की बोर्ड मीटिंग में फेस टू मास्टर प्लान 2041 पर सहमति बन गई है। प्लानिंग विभाग ने फेस टू को डिवेलप करने के लिए प्लान बनाना शुरू कर दिया है। ग्रेटर नोएडा से हापुड़ तक डेवलपमेंट करने से पहले ग्रेटर नोएडा में रही तमाम कमियों की स्टडी करने के बाद इस तरह डेवलपमेंट किया जाएगा कि फेस टू में वह कमियां दोहरे ना जाए। ड्रेनेज सिस्टम को नई टेक्नोलॉजी(New technology) के साथ डाला जाएगा। अधिकारियों का दावा है कि ग्रेनो फेस टू में आवासीय सेक्टर, इंडस्ट्रियल व वेयरहाउस लगाने पर अधिक फोकस किया जाएगा। जिससे कि लोगों को रोजगार मिल सके।

रुके हुए प्रॉजेक्ट पर अध्ययन शुरू

कमर्शल बेल्ट से लेकर जारचा तक 105 मीटर चौड़ा और करीब 26 किलोमीटर लंबा एक्सप्रेसवे और ग्रेटर नोएडा वेस्ट से बादलपुर के बीच अटका 80 मीटर चौड़ा रोड को पूरा किस तरह किया जाए, इस पर प्राधिकरण के अधिकारियों ने अध्ययन शुरू कर दिया। अधिकारियों का दावा है कि दोनों सड़के इस एरिया के डिवेलपमेंट के लिए बेहद जरूरी है।

Also Read: Buildings Construction : जब देश में नहीं था सीमेंट, जानें कैसे बनते थे मजबूत घर व किले