Delhi News : पैसे छापने वाली सरकारी कंपनी ने Noida की इस फर्म को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी

Delhi News :हाल ही में आए एक अपडेट के मुताबिक ये कहा जा रहा है कि नोट छापने वाली इस सरकारी कंपनी ने नोएडा की इस फर्म को बड़ी जिम्मेदारी दी है... आइए नीचे खबर में जानते है इस अपडेट से जुड़ी पूरी डिटेल। 

 
Delhi News: Government company printing money handed over big responsibility to this firm of Noida

The Chopal News:- भारत सरकार की स्वामित्व वाली 'सिक्योरिटी प्रिंटिंग एंड मिंटिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (एसपीएमसीआईएल)  ने नोएडा की कंपनी CIPL को एक बड़ी जिम्मेदारी दी है। SPMCIL ने नोएडा (noida) की CIPL को डेटा सेंटर बनाने का जिम्मा दिया है। इसके लिए दोनों कंपनियों के बीच 137 करोड़ रुपये का करार किया गया है। उक्त समझौता साबित करता है कि सरकारी कंपनियों (government companies) को अब देश में ही वर्ल्ड क्लास की सेवाएं मिल रही हैं।

 पारगमन दिया नाम-

कंपनी की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि नोएडा और हैदराबाद में आधुनिक डेटा सेंटर बनाया जाएगा। CIPL की ओर से बयान जारी कर कहा गया कि कंपनी अपने तकनीकी अनुभव से बेस्ट डेटा सेंटर बनाएगी। कंपनी के बीच हुए समझौते को ‘PAARGAMAN’ नाम दिया गया है।  

ये भी पढ़ें - UP रोडवेज का नया फरमान हुआ जारी, अगर रात को यात्री हुए कम तो नहीं चलेगी बस 

बनाएगी दो डाटा सेंटर-

CIPL के मुताबिक, एक प्राइमरी और दूसरा डिजास्टर रिकवरी डेटा सेंटर बनाया जाएगा जो तकनीकी दक्षता के हिसाब से अव्वल होगा। भारत सरकार की स्वामित्व वाली कंपनी एसपीएमसीआईएल में बैंक करेंसी नोट, सिक्यूरिटी पेपर, गैर-न्यायिक स्टांप पेपर, डाक टिकट और सिक्कों का निर्माण किया जाता है। 

नंबर वन सिस्टम देने का दिया भरोसा-

ऐतिहासिक करार के मौके पर CIPL की ओर से बताया गया कि कंपनी पिछले 15 साल से ज्यादा समय से केंद्र और राज्य सरकारों और सार्वजनिक क्षेत्र की कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं को सफलता से पूरा किया है। कंपनी ने बताया कि अपनी दक्षता और अनुभव पर खरा उतरते हुए हम हर हाल में नंबर वन का सिस्टम डेवलप (develop) करके देंगे जो कि आने वाले समय में एक मील का पत्थर साबित होगा। इस समझौते मेक इन इंडिया को भी बल मिलेगा।

ये भी पढ़ें - करेला हो सकता है आपके लीवर के लिए हानिकारक, ये लोग अभी छोड़ दे खाना