Senior Citizen : वरिष्ठ नागरिकों को मिलेगी रेल किराए में छूट? रेल मंत्री की तरफ से आया अपडेट

Indian Railway : भारतीय रेलवे में सीनियर सिटीजन को विशेष छूट मिलती थी. जो कोरोना काल के बाद बंद कर दी गई थी. इसको बहाल करने को लेकर आमतौर पर नई-नई बातें सामने निकल कर आती रहती है. अब इसको लेकर एक अपडेट आया है.
 

Senior Citizen Concession : भारतीय रेलवे में वरिष्ठ नागरिकों को रेल किराए में मिलने वाली छूट कई सालों से बंद है. आमतौर पर ऐसी कई अपडेट और बातें सामने आती रहती है कि इसको बहाल किया जा सकता है. पिछले दिनों ही केंद्र सरकार ने छूट को लेकर सीनियर सिटीजन कंसेशन पर नया अपडेट दिया है.

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने पिछले दिनों इस बारे में बातचीत की. रेल मंत्री बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट पर चल रहे कार्यों की समीक्षा करने के लिए गुजरात यात्रा पर थे. इस समय उनसे वरिष्ठ नागरिकों की रेलवे में छूट को लेकर पत्रकारों ने सवाल किया. सवाल को लेकर केंद्रीय मंत्री ने स्पष्ट तौर पर तो जवाब नहीं दिया लेकिन उन्होंने बताया की सभी ट्रेन यात्रियों को पहले ही किराए में 55 फ़ीसदी छूट मिल रही है.

सीनियर सिटीजन की रेलवे किराये में छूट कब समाप्त हुई?

कुछ सालों पहले सीनियर सिटीजन और मान्यता प्राप्त पत्रकारों को रेलवे किराए में 50% की छूट मिलती थी. परंतु कोरोना कल महामारी के दौरान देश में लगे लॉकडाउन के बाद रेलवे की रफ्तार धीरे-धीरे शुरू हुई और जून 2022 तक पूरे तरीके और सुचारू रूप से कार्य बहाल हुआ. इस समय जब रेलवे का परिचालन दोबारा शुरू हुआ तो वरिष्ठ नागरिकों और मान्यता प्राप्त पत्रकारों को किराए में मिलने वाली छूट को समाप्त कर दिया गया था.

छूट बंद करने से रेलवे की बड़ी बचत,

बीते साल 2023 के नवंबर में रेल मंत्री ने लोकसभा में बताया था की 2019-20 में रेलवे यात्रियों को टिकट पर 59,387 करोड रुपए की सब्सिडी दी गई थी. सीनियर सिटीजन को मिलने वाली छूट बंद होने के बाद रेलवे को बड़ी बचत हुई. एक आरटीआई के जवाब में रेलवे ने बताया कि 30 मार्च 2020 से 31 मार्च 2022 तक उसे वरिष्ठ नागरिकों से 3464 करोड रुपए की कमाई हुई. इसमें सीनियर सिटिजन कंसेशन समाप्त करने से 1500 करोड रुपए अतिरिक्त कमाई भी शामिल है.

Also Read : हरियाणा में सरसों की सरकारी खरीद हुई शुरू, आवक ने पकड़ा जोर