Himachal का ये रोड़ बनाया जाएगा फोरलेन हाईवे, 3 राज्यों को आपस में जोड़ेगा, DPR तैयार सर्वे होगा शुरू

देश के तीन राज्यों हिमाचल, हरियाणा व उत्तराखंड को जोडऩे वाला एनएच-07 सिरमौर जिले को एक बड़ी खुशखबरी मिलने वाली है। सिरमौर जिला बड़े शहरों की तरह एक फोरलेन NH जल्द ही बनकर तैयार होने वाला है। जानिए पूरी खबर विस्तार से 

 

The Chopal, Himachal News : देश के तीन राज्यों हिमाचल, हरियाणा व उत्तराखंड को जोडऩे वाला एनएच-07 सिरमौर जिले को एक बड़ी खुशखबरी मिलने वाली है। सिरमौर जिला बड़े शहरों की तरह एक फोरलेन NH जल्द ही बनकर तैयार होने वाला है। इसके लिए सर्वे को लेकर लगभग 12 करोड़ रुपए की डीपीआर तैयारकी गई है तथा जल्द ही एनएच प्राधिकरण जिला सिरमौर के दो औद्योगिक शहरों को जोडऩे वाले नेशनल हाई-वे कालाअंब-पांवटा साहिब एनएच-07 को फोरलेन के सर्वे का कार्य शुरू किया जाएगा। यह फोरलेन का मार्ग करीब 50 किलोमीटर लंबा होगा। इस मार्ग से सीधेतौर पर जहां सिरमौर जिला के औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब व पांवटा साहिब की हजारों औद्योगिक इकाइयों को सीधा लाभ मिलने वाला है, वहीं सिरमौर जिला में आने वाले पर्यटकों की आवाजाही में भी इससे बढ़ोतरी होगी। 

पांवटा साहिब के बाता पुल चौक तक यह रास्ता बनाया गया है। नेशनल हाई-वे-07 का एक हिस्सा बाता पुल से उत्तराखंड के कुल्हाल तक चला जा रहा है। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने कालाअंब से पांवटा साहिब के बाता पुल तक फोरलेन का काम शुरू कर दिया है। मध्य प्रदेश की भोपाल की एक सर्वे कंपनी को इसके लिए नियुक्त किया गया है। इस पर लगभग बारह करोड़ रुपये के कंसलटेंसी टेंडर किए गए हैं। सर्वे के दौरान लगभग पचास किलोमीटर के दायरे में कितने आवासीय घरों, व्यवसायों और दुकानों की पूरी सूची बनाई जाएगी। सिरमौर जिले के उद्यमियों में फोरलेन से पांवटा साहिब और कालाअंब को जोड़ने की इस योजना को लेकर काफी उत्साह है।

उद्योगों को राहत मिलेगी

सिरमौर जिला के औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब और पांवटा साहिब में लगभग डेढ़ हजार छोटे, मध्यम और बड़े उद्योग हैं। यहां पर कच्चे माल और उद्योगों के उत्पादों का आयात-निर्यात होता है, जो देश के विभिन्न राज्यों से आते हैं। इससे उद्योगों को काफी राहत मिलेगी, जैसा कि चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष उमेश गर्ग, उपाध्यक्ष दीपेन गर्ग, महासचिव रोहित सूरी, लघु उद्योग भारती कालाअंब चैप्टर के अध्यक्ष विकास बंसल, उद्योगपति रूपेंद्र ठाकुर, मनोज गर्ग, संजय आहुजा, संजय मिढा और स्टील उद्योग एसोसिएशन के वरिष्ठ पदाधिकारी संजय जैन ने बताया।

श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा मिलेगी

एनएच-07 का फोरलेन बनने से देश के विभिन्न राज्यों से आने वाले लाखों श्रद्धालुओं को सुविधा मिलेगी, जिससे माता बालासुंदरी मंदिर त्रिलोकपुर, गुरुद्वारा दशमेश अस्थान, पांवटा साहिब स्थित गुरुद्वारा साहिब और माता भंगायणी मंदिर हरिपुरधार जैसे धार्मिक स्थानों में भी सुविधा मिलेगी।

ये पढ़ें - UP News : लखनऊ की इन सड़कों पर 29 फरवरी तक रहेगा डायवर्जन, चेक करें लें ये रूट