छात्रा की आंसर कॉपी पर प्राध्यापक लिखता था गलत शब्द, कोर्ट ने सुनाई 5 साल की सज़ा
The Chopal , Haryana
Kaithal Breaking : हरियाणा के जिला कैथल में नाबालिग छात्रा की आंसर कॉपी पर गलत शब्द लिखने व छेड़छाड़ करने के मामले की सुनवाई करते हुए अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा विशेष न्यायालय एससी/एसटी व पॉक्सो तथा क्राइम अगेंस्ट वूमेन जिला कैथल पूनम सुनेजा की अदालत ने प्राध्यापक को दोषी करार देते हुए 5 वर्ष कैद और 25 हजार रुपये जुर्माना की सजा सुनाई.
अगर जुर्माना राशि अदा नहीं की तो अतिरिक्त होगी सज़ा,
वहीं जुर्माना अदा न करने की सूरत में दोषी को अतिरिक्त कारावास भी भुगतना पड़ेगा. पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह ने बताया कि 24 अक्टूबर 2017 को थाना सीवन में दर्ज मामले के अनुसार एक गांव की 12वीं कक्षा की नाबालिग छात्रा की कापी पर अंग्रेजी पढ़ाने वाला प्राध्यापक संजीव अपशब्द लिखता रहा.
प्रिंसिपल को शिकायत के बावजूद भी नहीं माना प्राध्यापक,
जब इस मामले की शिकायत छात्रा ने प्रिंसीपल को शिकायत भी की थी. लेकिन छात्रा द्वारा प्रिसिंपल से शिकायत करने उपरांत भी यह ऐसा करता रहा. प्राध्यापक छात्रा पर कक्षा में भी व्यंग्य करता रहता था. संजीव कुमार निवासी दयोरा को 12 मार्च 2018 को गिरफ्तार किया था. Kaithal Breaking
24 अक्टूबर 2017 को थाना सीवन में दर्ज मामले के अनुसार एक गांव की 12वीं कक्षा की नाबालिग छात्रा की कापी पर अंग्रेजी पढ़ाने वाला प्राध्यापक संजीव अपशब्द लिखता रहा. अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा विशेष न्यायालय एससी/एसटी व पॉक्सो तथा क्राइम अगेंस्ट वुमेन जिले कैथल पूनम सुनेजा की अदालत द्वारा प्राध्यापक संजीव को दोषी करार देते हुए उसे 5 वर्ष कैद और 25 हजार रुपए जुर्माने की सजा सुनाई. कोर्ट ने यह भी कहा की गुरु शिष्य के रिश्ते को कलंकित करने वाला नरमी का हक़दार नहीं. Professor Used To Write Wrong Words On The Answer Copy of The Student The Court Sentenced Him To 5 Years