करनाल में किसान प्रदर्शन के चलते अगले 24 घंटे और बंद रहेगा इंटरनेट, देखें आदेश

The Chopal , Karnal Karnal Internet Close Extended : हरियाणा के जिले करनाल में किसानों की महापंचायत और सचिवालय घेराव को देखते हुए बीते दिन सोमवार को इंटरनेट शटडाउन को अगले 24 घंटे के लिए बढ़ा दिया गया है. जिले में किसानों द्वारा महापंचायत के बाद जिला सचिवालय के बाहर जमा हुए किसानों को लेकर
 

The Chopal , Karnal

Karnal Internet Close Extended : हरियाणा के जिले करनाल में किसानों की महापंचायत और सचिवालय घेराव को देखते हुए बीते दिन सोमवार को इंटरनेट शटडाउन को अगले 24 घंटे के लिए बढ़ा दिया गया है. जिले में किसानों द्वारा महापंचायत के बाद जिला सचिवालय के बाहर जमा हुए किसानों को लेकर सरकार सतर्क नजर आ रही है.

किसी भी तरह की अफवाह न फैले

किसानों की महापंचायत को लेकर किसी भी तरह की अफवाह न फैले इसके एहतियातन जिले में इंटरनेट पर 24 घंटे की पाबंदी बढ़ा दी गई है. अब 8 सितंबर रात 11 बजकर 59 मिनट तक इंटरनेट समेत एसएमएस (SMS) सेवाओं पर प्रतिबंध जारी रहेगा. बता दें कि इससे पहले करनाल समेेत जींद, कैथल, पानीपत व कुरुक्षेत्र में भी इंटरनेट सेवाओं पर 24 घंटे की रोक लगाई गई थी.

जिले में शांति व सार्वजनिक व्यवस्था की किसी भी गड़बड़ी को रोकने के लिए जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि मोबाइल इंटरनेट सेवाएं, एसएमएस सेवाएं, डोंगल सेवाएं आदि निलंबित रहेंगी. आदेश में कहा गया है. जिलाधिकारी, करनाल द्वारा 6 सितंबर को मेरे संज्ञान में लाया गया है कि 7 सितंबर को किसान महापंचायत के आह्वान के मद्देनजर करनाल जिले में लोक सुरक्षा और कानून व्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है तथा विरोध के तेज होने के आसार हैं. Karnal Internet Close Extended

बता दे की करनाल में सचिवालय घेराव के बाद किसानों ने फैसला लिया है कि अब यहां पक्का मोर्चा लगाएंगे. इसके लिए किसानों ने टेंट मंगवा लिए हैं. इससे पहले तीसरे दौर की वार्ता विफल होने के बाद हाईवे पर निकले किसानों ने जिला सचिवालय का घेराव कर लिया थे.

करनाल में माहौल तनावपूर्ण, किसानों ने लगाया पक्का मोर्चा, राकेश टिकैत ने किया बड़ा ट्वीट