पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में हरियाणा से पुलिसकर्मी गिरफ्तार, फेसबुक पर था महिला से संपर्क

Policeman Arrested Spying For Pakistan : हरियाणा में जिले पलवल पुलिस ने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए कथित रूप से जासूसी करने के मामले में एक पुलिसकर्मी को गिरफ्तार किया गया है. आरोपित की पहचान जिले अम्बाला निवासी सुरेंद्र के रूप में की गई है. वहीं आरोपित पुलिसकर्मी सुरेंद्र हरियाणा के अंबाला के
 

Policeman Arrested Spying For Pakistan : हरियाणा में जिले पलवल पुल‍िस ने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए कथित रूप से जासूसी करने के मामले में एक पुलिसकर्मी को गिरफ्तार किया गया है. आरोपित की पहचान जिले अम्बाला निवासी सुरेंद्र के रूप में की गई है.

आरोपित पुलिसकर्मी सुरेंद्र

वहीं आरोपित पुलिसकर्मी सुरेंद्र हरियाणा के अंबाला के वंदना एनक्लेव गांव बोह का रहने वाला है. यह व्यक्ति वाट्सएप के माध्यम से खुफिया सूचनाएं पाकिस्तान भेजता था. बताया जा रहा है कि यह व्यक्ति किसी महिला मित्र के जाल में फंस गया और फिर लगातार गुप्त सूचनाएं लीक करने लगा. फेसबुक के माध्यम से यह महिला के संपर्क में आया था.

आरोपित जिला पुलिस कार्यालय में गार्ड की ड्यूटी पर तैनात था. उसके पास से दो मोबाइल भी बरामद हुए हैं. एक्स सर्विस मेन कोटे से उसकी भर्ती हुई थी. पुलिस पूछताछ में ऐसा खुलासा हुआ है कि साल 2018 से ही आरोपी भारतीय सेना की गुप्त सूचनाएं पाकिस्तानी एजेंसी को मुहैया करा रहा था.

जिला पलवल पुलिस ने ये भी खुलासा किया है कि फेसबुक से पाकिस्तानी महिला के संपर्क में आकर वो भारतीय सेना की गुप्त सूचनाओं को पाकिस्तानी एजेंसी (इंटर-सर्विसेज इंटेलीजेंस) को दे रहा था. मिली जानकारी के मुताबिक सुरेंद्र पहले भारतीय सेना में तैनात था. रिटायर के बाद पुलिस में शामिल हुआ था. Policeman Arrested Spying For Pakistan

बता दें की आरोपी सिपाही पाकिस्तानी एजेंसी से अब तक करीब 70 हजार रुपये ले चुका है. इसके साथ ही आरोपी के फोन को साइबर सेल को सौंप दिया है, ताकि फोन के माध्यम से जो चैट पाकिस्तानी एजेंसी की महिला कर्मचारी के साथ की गई है. उस चैट का खुलासा हो सके. उसके पास से 2 मोबाइल भी बरामद हुए हैं.

जमीन का मुहावजा मांग रहे किसान को एसडीएम ने मारी लात, वीडियो वायरल

हरियाणा में सांपों का तस्कर गिरफ्तार, सांप की क़ीमत एक करोड़