हरियाणा में सांपों का तस्कर गिरफ्तार, सांप की क़ीमत एक करोड़

The Chopal , Haryana
Sand Boa Snake Smuggler Arrested : राजधानी चंडीगढ़ पुलिस ने 2 मुंहे सांप को बेचने चंडीगढ़ पहुंचे एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. बरामद हुए सांप की अंतराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 1 एक करोड़ रुपये आंकी जाती रही है. चंडीगढ़ पुलिस के अनुसार जिस तस्कर को पकड़ा गया है उसके द्वारा चंडीगढ़ में 15 लाख रुपए में सांप को बेचने को लेकर डील फाइनल हुई थी. बरामद किए गए गए सैंड बोआ सांप को दुर्लभ प्रजाति में गिना जाता है.
पुलिस के बुने जाली ग्राहक जाल में तस्कर आ गया. फिर इसके बाद सैंड बोआ सांप के लिए डील हुई. 15 लाख रुपये में सांप को बेचने को लेकर डील फाइनल होने के बाद उसे दबोच लिया. सेक्टर 17 थाना पुलिस ने सांप को बेचने पहुंचे आरोपी को गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया. पुलिस ने वन्य जीव अधिनियम की धाराओं के तहत एफआईआर (FIR) दर्ज कर ली है.
मनाली और कसोल में नशे में सांप के जहर का होता इस्तेमाल,
सांप तस्करी में गिरफ्तार आरोपी की पहचान पंजाब राज्य के जिले पठानकोट के रहने वाले रवि कुमार के रूप में हुई है. इस सांप के जहर का इस्तेमाल हिमाचल प्रदेश के मनाली और कसोल इलाके में नशे के तौर पर किया जाता है. बरामद हुए सांप के जहर की बूंदों को नशीले पदार्थों में मिक्स किया जाता है. इसके बाद नशे की काफी तेज डोज तैयार हो जाती है. sand boa snake smuggler arrested