The Chopal

अनिल विज बोले बर्दास्त नहीं करेंगे ऐसे विरोध, उधर किसान नेताओं की चेतावनी-बबली माफ़ी मांगे,

हरियाणा प्रदेश में भाजपा-जजपा नेताओं एवं किसानों के बीच चल रहें लंबे समय से लगातार बढ़ते जा रहे टकराव को लेकर आज हरियाणा के गृह मंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने किसानों को 2 टूक बड़ी चेतावनी दे डाली. अनिल विज ने जजपा विधायक देवेंद्र बबली मामले में तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि
   Follow Us On   follow Us on
अनिल विज बोले बर्दास्त नहीं करेंगे ऐसे विरोध, उधर किसान नेताओं की चेतावनी-बबली माफ़ी मांगे,

हरियाणा प्रदेश में भाजपा-जजपा नेताओं एवं किसानों के बीच चल रहें लंबे समय से लगातार बढ़ते जा रहे टकराव को लेकर आज हरियाणा के गृह मंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने किसानों को 2 टूक बड़ी चेतावनी दे डाली. अनिल विज ने जजपा विधायक देवेंद्र बबली मामले में तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस तरह का विरोध बर्दाश्त नहीं होगा. अनिल विज ने कहा कि किसानों को आंदोलन करना है तो करें काले झंडे-बैनर दिखाएं, लेकिन 200 मीटर दूर से.

वहीं जजपा विधायक देवेंद्र बबली के किसानों द्वारा तगड़े विरोध को लेकर अनिल विज काफी सख्त नजर आए एवं सख्त लहजे में ही उन्होंने कहा कि आप किसी को कार्यक्रम में न जाने दे, घर न जाने दे, किसी को अस्पताल में रोगियों का हाल जानने न जाने दें आखिर ये कैसा आंदोलन है. अनिल विज यहीं नहीं रुके और उन्होंने बताया कि बीते रोज हुए प्रकरण की एक एक बात एफआईआर में दर्ज है और इस मामले में सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. विज ने आज कड़े शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा कि कानून किसी को हाथ में नहीं लेने दिया जाएगा.

अनिल विज बोले बर्दास्त नहीं करेंगे ऐसे विरोध, उधर किसान नेताओं की चेतावनी-बबली माफ़ी मांगे,उधर किसान गुरनाम सिंह चढूंनी ने दी चेतावनी,

हल्का टोहाना में मंगलवार को विधायक देवेन्द्र सिंह व किसानों के बीच हुए विवाद के बाद आज आसपास के एरिया से भी भारी संख्या में किसान इकट्ठे हो रहे हैं. जजपा विधायक देवेंद्र के पक्ष के द्वारा भी ने पुलिस को शिकायत दे दी गई है. जानकारी के अनुसार इस मामले में विधायक देवेंद्र के पक्ष के द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर पुलिस ने 2 अलग-अलग मामलों में किसानों के अभियोग दर्ज किए हैं.

वहीं किसानों का नेतृत्व करते हुए गुरनाम सिंह चढूनी ने किसानों के मंच के माध्यम से चेतावनी दी है कि प्रशासन किसानों पर दर्ज केस वापस ले. इसके साथ ही विधायक देवेंद्र किसानों से माफी मांगे. अगर ऐसा नहीं होता तो किसान अपने आंदोलन की नई रणनीति बनाएंगे. बता दें कि किसान टोहाना- हिसार-चंडीगढ़ सड़क मार्ग पर पक्का किसान मोर्चा पर भारी संख्या में डटे हुए हैं.

किसानों द्वारा जजपा विधायक का विरोध करने वाले मामले ने पकड़ा तूल, ओपी धनखड़ ने दी प्रतिक्रिया,

यह क्लिक करें- हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे ताज़ा खबर WhatsApp ग्रुप में जुड़े!

News Hub