Artificial Insemination of Goats : गाय-भैस के बाद अब हरियाणा समेत 7 राज्यों में बकरियों के शुरू होंगे कृत्रिम गर्भाधान

The Chopal , Haryana
Artificial Insemination of Goats : हमारे देश में दूध की पैदावार के लिए गाय एवं भैंस को ही मुख्य तौर पर माना जाता है. परंतु अब बकरियां भी देश में दूध उत्पादन में मुख्य भूमिका निभाएंगी. गरीब परिवारों की गाय कही जाने वाली बकरी अब पशुपालकों की आय का मुख्य जरिया भी बनेगी. इसके लिए देश की 7 राज्य सरकारें दुवासू के साथ मिलकर बकरियों की संख्या एवं उनकी नस्ल सुधारने के लिए विशेष तैयारी शुरू करने जा रही हैं.
इन नस्लों में सुधार की तैयारी
भारत में गाय व भैंसों की उन्नत किस्म या नस्ल की पैदावार के लिए पहले से की जा रही आर्टिफिशियल इंसेमिनेशन (कृत्रिम गर्भाधान) की प्रक्रिया को अब पहली बार बकरियों में शुरू किया जा रहा है. इसमें बकरियों की सबसे अच्छी मानी जाने वालीं बरबरी, बीटल, सिरोही, जमुनापरी, जखराना और ब्लैक बंगाल आदि नस्लों को बढ़ाया जाएगा. इससे देश में बकरी के दूध का उत्पादन बढ़ जाएगा.
फिलहाल 7 राज्यों में होगी शुरुआत,
उत्तर प्रदेश में मथुरा के पं. दीन दयाल उपाध्याय पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय एवं गौ अनुसंधान संस्थान (दुवासू) के साथ मिलकर इन 7 राज्यों में हरियाणा, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तराखंड, गोवा व राजस्थान आदि राज्य सरकारें बकरी फार्मिंग या गोट हसबैंडरी को बढ़ाने जा रही हैं. जबकि कर्नाटक, केरल, तमिलनाडू आदि राज्यों में भी बकरी के आर्टिफिशियल इंसेमिनेशन पर काम चल रहा है. Artificial Insemination of Goats