The Chopal

Diwali 2023: दिवाली के वक्त दीपक जलाते समय भुलकर भी ना करें यह गलती, वरना मां लक्ष्मी नाराज होकर कर देगी कंगाल

Vastu Tips:वास्तु शास्त्र में दिवाली के दिन कैसे पूजा करनी चाहिए और दीपक को किस दिशा में जलाना चाहिए, इसके बारे में विस्तार में बताया गया है. इन निर्देशों का पालन करके आप मां लक्ष्मी को प्रसन्न कर सकते हैं, लेकिन अगर कोई इन निर्देशों का पालन नहीं करता तो धन की देवी नाराज़ हो जाएगी और आदमी को कंगाल कर देगी।

   Follow Us On   follow Us on
Diwali 2023: Do not make this mistake while lighting the lamp during Diwali, otherwise Goddess Lakshmi will get angry and make you poor.

Diwali 2023 Vastu Tips: सभी समस्याएं वास्तुशास्त्र से हल होती हैं। दिवाली पर भी वास्तु शास्त्र कहता है कि अगर कोई इन बातों को अपनाता है तो उसके घर में खुशियां आएंगी। दिवाली इस वर्ष 12 नवंबर को मनाई जाएगी। अमावस्या के दिन ही यह त्योहार मनाया जाता है। वास्तु शास्त्र के अनुसार दिवाली के दिन सही दिशा में दीप जलाने से व्यक्ति को कई प्रकार के लाभ की प्राप्ति होती है. यहाँ तक कि कंगाली तक हो सकती है अगर कोई दीप सही दिशा में नहीं जलाता है।

ये पढ़ें - UP के 85 गांवों की जमीन पर बसाया जाना है एक नया शहर, पहले फेस में होगा 3 हजार हेक्टेयर जमीन अधिग्रहण

दीपक जलाने की सही विधि-

दिवाली के दिन इस बात का ध्यान जरूर रखें कि इस दिन पूजा शुभ मुहूर्त पर ही करें. ताकि इसका लाभ घर के सभी सदस्यों को मिले और मां लक्ष्मी का आशीर्वाद बना रहे.

गलती से भी इस दिशा में ना जलाएं दीपक -

दिवाली के दिन दीपक जलाने की सही दिशा का ज्ञान होना अति आवश्यक है. बता दें कि भूल कर भी दिवाली के अवसर पर दक्षिण दिशा की तरफ दीपक नहीं जलाना चाहिए. दरअसल इस दिशा को शुभ नहीं मानते हैं.

देते हैं यमराज को बुलावा -

वास्तु शास्त्र की माने तो दिवाली के दिन यदि व्यक्ति दक्षिण दिशा में दीप जलाता है तो यह यमराज को बुलावा देने के बराबर है. हिंदू मान्यताओं के अनुसार दक्षिण दिशा के तरफ से ही यमराज धरती लोक पर आते हैं. इसलिए इस दक्षिण दिशा की तरफ दीपक का मुंह कभी भी नहीं करना चाहिए. ध्यान रखने वाली बात है कि वास्तु शास्त्र के अनुसार ही दिवाली के दिन सही दिशा में दीपक को प्रज्वलित करें.

ये पढे  - UP : यूपी की इस नई रेलवे लाइन का काम शुरू, 500 गांवों को चीरता गुजरेगा ये रेलवे ट्रैक