Diwali 2023: इस दीवाली जान ले दीपक जलाने का सही महत्त्व? ज्यादातर लोग होते हैं इस बात से अनजान

Deepak Jalane Ka Mahatva: हिंदू धर्म का सबसे महत्वपूर्ण पर्व दिवाली को लेकर लोगों का उत्साह देख सकते हैं। यह त्योहार सबसे ज्यादा दीपक जलाता है। इस दिन दीपक जलाने का महत्व जानें..
   Follow Us On   follow Us on
Diwali 2023: Know the true importance of lighting lamps this Diwali? Most people are unaware of this

The Chopal (Importance of Lighting Lamp) : हिंदू धर्म में दिवाली सबसे बड़ा त्योहार है। साल भर लोग इस त्योहार का इंतजार करते हैं। दिवाली कार्तिक मास की अमावस्या के दिन मनाई जाती है। 13 नवंबर को इस बार मनाया जाएगा। नए दीपक खरीदने से लेकर रंगोली बनाने तक, लोग इस त्योहार को मनाने के लिए पहले से ही तैयार हो जाते हैं। दिवाली पर पटाखे जलाए जाते हैं और दीपक जलाकर घर को जगमगाता है। 

ये भी पढ़ें  - UP के इन 2 जिलों की मौज बनेगा नया हाईवे, 26 से ज्यादा गावों की जमीन होगी अधिग्रहण

शास्त्रों के अनुसार, इस दिन प्रभु श्रीराम चौबीस वर्षों के वनवास के बाद अयोध्या लौटे, और लोगों ने दीपक जलाकर खुशी मनाई। लेकिन आखिरकार, मिट्टी के दीपक में घी और शेष तेल क्यों जलाते हैं?

दीपक जलाने का महत्व -

दिवाली के दिन दीपक जलाना शुभ माना जाता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार के दिन घर में महालक्ष्मी का आगमन होता है. इसलिए उनके स्वागत के लिए घर में दीपक जलाएं जाते हैं. इसके साथ ही दीवाली का त्योहार अमावस्या के दिन मनाया जाता है इसलिए इस दिन घर में दीपक जलाकर अंधेरी रात को दूर किया जाता है. वहीं, इस दिन रात में एक घी का दीपक और बाकी तेल के दीपक जलाने की परंपरा है. जानें आखिर इस परंपरा के पीछे की कहानी. 

ये भी पढ़ें - Bhojpuri Video: अक्षरा सिंह के गोद में बैठे रोमांटिक हुए खेसारी लाल, इस तरह किया रोमांस

इसलिए जलाते हैं घी और तेल के दीपक -

ज्योतिष शास्त्र की मानें तो घर में मिट्टी का दीपक सरसों का तेल डालकर जलाने से शनि और मंगल ग्रह मजबूत होते हैं. दरअसल मिट्टी को मंगल का प्रतीक माना जाता है वहीं तेल को शनि का प्रतीक माना जाता है. इस दिन मिट्टी का दीपक तेल डालकर जलाने से इन ग्रहों के द्वारा आ रही समस्याएं दूर होती हैं और घर में सुख-शांति और समृद्धि बनी रहती है. 

वहीं दिवाली के दिन घी का दीपक जलाना शुभ माना जाता है. गाय के घी का दीपक जलाने से लक्ष्मी मां प्रसन्न होती है और व्यक्ति पर अपना आशीर्वाद बनाएं रखती है, जिससे घर में कभी भी धन-धान्य की कमी नहीं होती और व्यक्ति की तरक्की नहीं रुकती. इसलिए पूजा के दौरान सबसे पहले लक्ष्मी जी के सामने घी का दीपक जलाते हैं.