The Chopal

मात्र 4.99 लाख में मिल रही इलेक्ट्रिक कार, MG मोटर ने किया कमाल

Cheapest Electric Car In India : MG मोटर ने एक बार फिर कमाल कर दिखाया है। ग्राहकों को किफायती इलेक्ट्रिक कार का ऑप्शन देने के लिए कंपनी ने अपनी सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार की कीमत को और भी कम कीमत पर लॉन्च कर दिया है।

   Follow Us On   follow Us on
मात्र 4.99 लाख में मिल रही इलेक्ट्रिक कार, MG मोटर ने किया कमाल

Mg Comet EV Price : MG मोटर ने एक बार फिर कमाल कर दिखाया है। ग्राहकों को किफायती इलेक्ट्रिक कार का ऑप्शन देने के लिए कंपनी ने अपनी सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार की कीमत को और भी कम कीमत पर लॉन्च कर दिया है। जी हां, अब आपको एमजी की एक ब्रांड न्यू इलेक्ट्रिक कार केवल 4.99 लाख रुपये में मिल जाएगी। इस कीमत पर आने वाली यह देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार बन गई है। 

दरअसल, एमजी मोटर ने भारत में अपनी इलेक्ट्रिक कार को सस्ती करने के लिए बैटरी-एस-ए-सर्विस (BaaS) प्रोग्राम चला रही है जिसे तहत कॉमेट ईवी को 4.99 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया गया है। यह प्रोग्राम कंपनी ने सबसे पहले अपनी नई इलेक्ट्रिक कार एमजी विंडसर (MG Windsor EV) के साथ पेश किया था। अब कंपनी ने इसमें Comet EV और ZS EV को भी शामिल कर लिया है जिसके चलते दोनों EV की कीमतें कम हो गई हैं। आइए जानते हैं MG Motor का क्या है ये खास प्लान। 

सब्सक्रिप्शन पैक से सस्ती हुई इलेक्ट्रिक कार

इलेक्ट्रिक गाड़ियों में बैटरी की कीमत सबसे अधिक होती है जो कार की कुल कीमत का लगभग 55-60% होता है। एमजी ने ग्राहकों के लिए ‘बैटरी-एस-ए-सर्विस’ प्रोग्राम पेश कर के न केवल इलेक्ट्रिक कार को अफोर्डेबल बना दिया है बल्कि इन कारों की री-सेल की चिंता को भी खत्म कर दिया है। बैटरी एज एज सर्विस’ एक इंडस्ट्री प्रोग्राम है जो बैटरी को सब्सक्रिप्शन मॉडल के साथ पेश करता है, यानी आपको बैटरी की कीमत किराए के तौर पर चुकानी होगी। अब कॉमेट और जेडएस ईवी के ग्राहकों कार के साथ प्रति किलोमीटर बैटरी रेंटल भी देना होगा। 

कॉमेट ईवी और जेडएस ईवी के लिए कितने चुकाने होंगे?

अब बात करते हैं कि आखिरकार बैटरी एज ए सर्विस प्रोग्राम के तहत आने के बाद अब कॉमेट ईवी और जेडएस ईवी पर बैटरी सर्विस के तहत कितने पैसे चुकाने होंगे तो आपतो बता दें कि MG Comet EV की शुरुआती एक्स शोरूम प्राइस 4.99 लाख रुपये के साथ ही बैटरी रेंटल के रूप में 2.5 रुपये प्रति किलोमीटर भुगतान करना होगा। बता दें कि पहले एमजी काॅमेट ईवी की कीमत 7 लाख रुपये थी। वहीं, MG ZS EV की शुरुआती एक्स शोरूम प्राइस 13.99 लाख रुपये से के साथ ही 4.5 रुपये प्रति किलोमीटर बैटरी रेंटल के रूप में चुकाने होंगे। इसके साथ ही आपके लिए यह जानना और भी लाभकारी होगा कि 3 साल के बाद भी आपको एमजी की इलेक्ट्रिक कारों पर 60 पर्सेंट एश्योर्ड बायबैक मिल जाएगा। 

MG विंडसर के साथ पेश हुआ बैटरी सब्सक्रिप्शन प्रोग्राम

MG मोटर इंडिया ने इंडस्ट्री फर्स्ट इनिशिएटिव लेते हुए इस तरह का पहला प्रोग्राम लाॅन्च किया। वहीं, कंपनी की नई इलेक्ट्रिक कार विंडसर (MG Windsor) बैटरी सब्सक्रिप्शन के साथ आने वाली पहली कार बनी। इस कार की शुरुआती इंट्रोडक्टरी कीमत 9.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है। इसकी बैटरी को कंपनी सब्सक्रिप्शन के रूप में किराए पर देगी, जिसका चार्ज 3.5 रुपये प्रति किलोमीटर है।