The Chopal

UP के 518 गांव और 12 जिले होंगे निहाल, ये नया एक्सप्रेसवे आपस में करेगा कनेक्ट

उत्तर प्रदेश में महाकुंभ 2025 से पहले नए एक्सप्रेसवे का निर्माण किया जा रहा है. इसके तैयार होने के बाद 12 जिलों के 518 गांव आपस में कनेक्ट हो जाएंगे.
   Follow Us On   follow Us on
UP के 518 गांव और 12 जिले होंगे निहाल, ये नया एक्सप्रेसवे आपस में करेगा कनेक्ट

The Chopal ( UP ) उत्तर प्रदेश में महाकुंभ 2025 को लेकर तैयारियां चल रही है. इसी को लेकर यूपी सरकार एक और सौगात प्रदेश की जनता को देने की तैयारी कर रही है. इस एक्सप्रेसवे के बन जाने के बाद उत्तर प्रदेश के 518 गांव कनेक्ट हो जाएंगे. उत्तर प्रदेश फिलहाल देश में सबसे ज्यादा एक्सप्रेस वे वाला राज्य है. यहां 6 एक्सप्रेस वे मौजूदा समय में संचालित है जबकि 7 का निर्माण कार्य अभी चल रहा है.  

देश में मुंबई - नागपुर एक्सप्रेसवे के बाद दूसरा सबसे लंबा गंगा एक्सप्रेसवे बन रहा है. जैसे ही गंगा एक्सप्रेसवे का कार्य पूर्ण होने के बाद संचालन होगा तो यह एक्सप्रेस देश के 10 एक्सप्रेसवे में से यूपी के टॉप 5 एक्सप्रेसवे में शुमार हो जाएगा. यूपी में महाकुंभ 2025 को लेकर इसके निर्माण की तैयारी जोरों पर चल रही है. बताया जा रहा है कि 2025 महाकुंभ से पहले इसे लंबे समय से प्रतीक्षा वाले एक्सप्रेसवे को शुरू कर दिया जाएगा. 

518 गांव होंगे कनेक्ट

यूपी को पूर्व से पश्चिम की तरफ जोड़ते हुए यह एक्सप्रेस वे 12 जिलों के 518 गांव से होकर गुजरेगा. इसके निर्माण कार्य पूरा होने के बाद प्रयागराज, प्रतापगढ़, रायबरेली, उन्नाव, हरदोई, शाहजहांपुर, बंदायु, संभल, अमरोहा, बुलंदशहर, हापुड़, मेरठ जैसे जिलों की दूरी आपस में कुछ ही घंटे में आराम से तय की जा सकेगी. गंगा एक्सप्रेसवे को शुरुआत में 6 लाइन जबकि आगे आने वाले समय में 8 लेन तक विस्तार करने का प्रस्ताव है. 

इस परियोजना के लिए गंगा नदी पर 960 मीटर और रामगंगा नदी पर 720 मीटर जैसे बड़े पुलों का निर्माण भी किया जाएगा. इसके अलावा एक खास बात और है कि शाहजहांपुर के जलालाबाद तहसील के पास 3.50 किलोमीटर लंबी हवाई पट्टी का भी निर्माण होगा. गंगा एक्सप्रेसवे मेरठ बुलंदशहर NH 333 पर बिजौली गांव से शुरू होकर प्रयागराज में NH 19 पर जुड़ापुर दादू गांव के समीप पर समाप्त होगा.