Balliya : बलिया के खेतों में गेहूं की पकी फसल में लगी आग, 8 बीघा गेहूं की फसल हुई नष्ट
Ballia UP : यूपी के बलिया में ट्रांसफार्मर के कारण गेहूं की फसल में आग लग गई जिसके कारण 8 बीघा गेहूं जलकर राख हो गया. अंत में ग्रामीणों ने फायर ब्रिगेड की टीम के साथ मिलकर आग पर काबू पाया. हर साल की तरह इस बार भी अब गेहूं की फसल पककर खेतों में तैयार खड़ी है. हर साल की तरह अब आगजनी की घटना गेहूं की फसलों में सामने आने लगी है.
8 बीघा गेहूं जलकर हुई खाक
बीते दिन बलिया के केवड़ा हुसैनाबाद रोड़ पर खेतों में लगे बिजली ट्रांसफार्मर से आज की चिंगारी निकलने से गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई. तेज हवा के रुख के चलते खेत में खड़ी 8 बीघा गेहूं की फसल को आग ने अपने आगोश में ले लिया.
आज इस कद्र फैली कि फायर ब्रिगेड की टीम के साथ किसानों ने मिलकर बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया. गेहूं की फसल में आगजनी के कारण कृषि विभाग की 6 बीघा और नंद मौर्य और अखिलेश किसानों का का एक-एक बीघा गेहूं जलकर बिल्कुल राख हो गया.
खेतों में गेहूं की फसल में लगी आग को देखकर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. तुरंत फायर ब्रिगेड की टीम को सूचित किया गया जिसके बाद फसल में लगी आग को फायर ब्रिगेड और किसानों ने मिलकर एक साथ बुझाया.