The Chopal

UP में बिजली विभाग का बड़ा एक्शन, अब इतना बिजली बिल बकाया होने पर कट जाएगा कनेक्शन

Electricity bill : उत्तर प्रदेश में बिजली बिल बकाया के मामले बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं। बिजली बिल बकाया के मामले तेजी से बढ़ने के कारण बिजली विभाग एक्शन मोड में आ गया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अब बिजली बिल ज्यादा बकाया होते ही कनेक्शन काट दिया जाएग। पढ़ें पूरी खबर विस्तार से

   Follow Us On   follow Us on
UP में बिजली विभाग का बड़ा एक्शन, अब इतना बिजली बिल बकाया होने पर कट जाएगा कनेक्शन

UP News : उत्तर प्रदेश में बिजली बिल बकाया मामलों को निपटने के लिए बिजली विभाग एबडक्शन मोड में आ गया है। बिजली विभाग अब ₹5000 बकाया होने पर अगले महीने बिजली कनेक्शन काट देगा। वहीं, दस किलोवाट से अधिक की क्षमता वाले उपभोक्ताओं पर भी अब कठोर होगा। ऐसे उपभोक्ताओं को मासिक बिल मिलेगा। बिल समय पर नहीं जमा करने पर भी उनकी बिजली काटी जाएगी। राजधानी में 22,814 उपभोक्ता हैं।

पांच हजार होते ही कट जाएगा बिजली कनेक्शन - 

राजधानी में सात लाख छोटे उपभोक्ता हैं। इन्हें एक से चार किलोवाट का लोड मिल सकता है। ऐसे उपभोक्ताओं पर पांच हजार रुपये से अधिक का बिल बकाया होने पर अब कठोर कार्रवाई की जाएगी। भले ही बकाया एक महीने का बिल हो या तीन महीने का। कनेक्शन काटने के दौरान नया बिल देय तारीख तक जमा नहीं होगा। स्मार्ट मीटर स्थापित होने पर पांच हजार बिल मिलते ही विद्युत कटौती होगी। मीटर मैनुअल होने पर कर्मचारी उपभोक्ता की चौखट पर दस्तक देंगे।

ये पढ़ें - UP में 160 किलोमीटर नई रेल लाइन का होगा दोहरीकरण, इन जिलों की लगेगी लॉटरी 

बिल भुगतान की कराई जा रही मॉनिटरिंग- 

10 किलोवाट से अधिक लोड वाले उपभोक्ताओं के लिए पावर कॉर्पोरेशन प्रबंधन ने तुरंत नई व्यवस्था लागू की है। अब क्षेत्रीय एक्सईएन, एसडीओ और जेई को मासिक रूप से अपने बिल जमा कराकर रिपोर्ट देनी होगी। वहीं, पांच से नौ किलोवाट की बिजली का उपयोग करने वाले 94,906 लोग हैं। इसमें 39,328 सिस गोमती जोन और 55,578 ट्रांस गोमती जोन के उपभोक्ता शामिल हैं। इससे उपभोक्ताओं का बिल भुगतान भी देखा जा सकता है।

हर महीने की 15 तारीख तक बड़े उपभोक्ताओं को मिल जाएगा बिल

लेसा ट्रांस गोमती जोन के मुख्य अभियंता अनिल कुमार तिवारी ने बताया कि 10 किलोवाट से अधिक लोड वाले उपभोक्ताओं को हर माह की 15 तारीख तक बिल मिलेगा। तारीख तक बिल नहीं मिलने पर बिलिंग एजेंसी और इलाकाई इंजीनियर दोनों जिम्मेदार होंगे। उन पर कार्रवाई होगी।

जानिए 10 किलोवाट के कनेक्शन पर कितना आता है बिल

लेसा एक्सईएन ने बताया कि 10 किलोवाट के घरेलू कनेक्शन वाले घरों का बिजली बिल प्रति महीने 20 से 25 हजार रुपये होता है। लेकिन 30 से 40 हजार रुपये का बिजली बिल इतने ही किलोवाट के कॉमर्शियल कनेक्शन पर लगता है।

सर्वाधिक बड़े उपभोक्ताओं वाले खंड

खंड -- संख्या
गोमतीनगर -- 2756
राजभवन -- 1917
महानगर -- 1400
चिनहट -- 1322
रेजीडेंसी -- 1050
बीकेटी -- 1047

मुख्य अभियंताओं को सख्ती करने के निर्देश

मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लखनऊ के प्रबंध निदेशक भवानी सिंह खंगारौत ने कहा कि पांच हजार रुपये के बकाया पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। जब बात बड़े उपभोक्ताओं की है, तो वे 10 किलोवाट या इससे अधिक लोड वाले बिजली कनेक्शनों पर बिल जमा कर सकते हैं। यही कारण है कि पावर कॉर्पोरेशन ने मुख्य अभियंताओं को बड़े उपभोक्ताओं से मासिक बिल वसूलने का आदेश दिया है।

ये पढ़ें - IRCTC : रेलवे लाखों यात्रियों के लिए जरूरी अपडेट, टिकट पेमेंट के नियम बदल गए