UP की बदलेगी तस्वीर, 3 साल में बन जाएगी ये 240 किलोमीटर लंबी नई रेल लाइन 4 जंक्शन, 16 क्रासिंग भी बनेंगे
UP News : उत्तर प्रदेश में एक नई 240 किलोमीटर की रेल लाइन 3 साल में बिछा कर तैयार कर दी जाएगी. देश में लगातार बढ़ती आबादी को देखते हुए सरकार यातायात को लेकर लगातार सुधार कर रही है. इसके लिए लगातार रेलवे की तरफ से कई प्रोजेक्ट चल रहें हैं. आई डिटेल्स के साथ नजर डालें ऐसे ही एक प्रोजेक्ट पर,
खलीलाबाद-बहराइच वाया श्रावस्ती नए रेल लाइन प्रोजेक्ट में पहले चरण का काम पूरा हो चुका है. इसके बाद खलीलाबाद से बासी के बीच रेलवे लाइन बिछाई जाएगी. चरण के आधार पर भूमि अधिग्रहण और पिछले दिनों से सुचारू रूप से चल रहा है. भूमि अधिग्रहण की बची हुई जमीन मिलते ही अन्य कार्यों में बीते की आएगी. नई रेल लाइन का कार्य है 3 साल में पूरा होने की संभावना है.
इन शहरों से होगी रेल लाइन कनेक्ट
आपको जानकारी बता दें कि संतकबीर नगर व सिद्धार्थनगर जिले के 100 किलोमीटर लम्बाई वाले हिस्से को रेल लाइन से कनेक्ट करने के लिए खलीलाबाद बहराइच रेल लाइन के निर्माण की आधारशिला रखी गई थी. इसके अलावा ये रेल लाइन गोरखपुर और बढ़नी रेल लाइन से भी कनेक्ट की जाएगी.
चार जंक्शन भी बनेंगे
पिछले साल 2023 में रेल मंत्रालय ने इसको स्पेशल प्रोजेक्ट में शामिल कर लिया गया था. इस परियोजना में जैसे-जैसे जमीन उपलब्ध होगी इस आधार पर निर्माण कार्य भी होता रहेगा. हालांकि कई इलाकों में जमीन अधिग्रहण का काम जारी है. इस नई रेल लाइन पर चार जंक्शन 12 हाल्ट और 16 क्रॉसिंग स्टेशन का भी निर्माण किया. खलीलाबाद से बहराइच तक नई रेल लाइन 2026 तक बन जाएगी. 240 किलोमीटर लंबी इस प्रोजेक्ट में 3 साल का समय लगेगा.
240 किलोमीटर लंबी रेल लाइन परियोजना
240 किलोमीटर लंबी इस रेल लाइन परियोजना में 4940 करोड रुपए खर्च किए जाएंगे. अब तक सिद्धार्थनगर जिले में 265 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण किया जा चुका है और खलीलाबाद से बासी के बीच 54 किलोमीटर के रूट के लिए 163 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण अभी चल रहा है.\
Also Read : Gram Price: विभिन्न मंडियों में MSP से ज्यादा पहुंचा चना का भाव