The Chopal

UP के इन 7 शहरों में बनेगी टाउनशिप, लोगों को दिए जाएंगे सस्ती कीमतों पर घर

उत्तर प्रदेश सरकार राज्य के सात शहरों में टाउनशिप का निर्माण करेगी. आइये जानिए कौनसे शहर में बनेगी टाउनशिप,
   Follow Us On   follow Us on
UP के इन 7 शहरों में बनेगी टाउनशिप, लोगों को दिए जाएंगे सस्ती कीमतों पर घर

The Chopal UP : उत्तर प्रदेश सरकार विकास की रफ्तार को बढ़ाने के लिए लगातार तेजी से कार्य कर रही है. इसी कड़ी में योगी सरकार यूपी के 7 शहरों में टाउनशिप का निर्माण करेगी. कुछ ही समय पहले सरकार ने इसके लिए 1000 करोड़ के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी. उत्तर प्रदेश सरकार का लक्ष्य नगरीय इलाकों में संयोजित तरीके से शहरी जनसंख्या को आवासीय सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए यह योजना शुरू की गई है.

7 बड़े शहरों में विकसित

यूपी में कम शहरी विस्तारीकरण प्रोत्साहन योजना के तहत टाउनशिप का निर्माण किया जाएगा. यह टाउनशिप बरेली, बुलंदशहर, कानपुर, आगरा, अलीगढ़, चित्रकूट, गोरखपुर जैसे 7 बड़े शहरों में विकसित की जाएगी. इन टाउनशिप का निर्माण होने के बाद लोगों को सस्ते घर मिलेंगे. सस्ते घर लेने का सपना इन शहरों में लोगों का पूरा होगा

टाउनशिप निर्माण के लिए पहले चरण में 1000 करोड रुपए उपाध्यक्ष लखनऊ विकास प्राधिकरण के निवर्तन रखा गया इसमें गोरखपुर 400 करोड़ झांसी 90 करोड़, बरेली 100 करोड़, बुलंदशहर 100 करोड़, आगरा 150 करोड़, अलीगढ़ 150 करोड़, चित्रकूट 10 करोड़ दिए जाएंगे. इन पैसों से सातों विकास प्राधिकरण भूमि अधिग्रहण करके टाउनशिप बनाएंगे.

इस योजना के तहत प्राधिकरणों को भूमि अर्जन में आने वाले खर्च के 50% तक राज्य सरकार द्वारा सीड कैपिटल के रूप में अधिकतम 20 साल की अवधि के लिए दिए जाने की व्यवस्था की गई है. चालू वित्तीय वर्ष में भी योजना के तहत तीन हजार करोड़ रुपये की व्यवस्था की गई है। इस धनराशि को उन प्राधिकरणों को प्राथमिकता पर दिया जाएगा जिनके पास टाउनशिप विकसित करने के लिए न लैंड बैंक है और न ही भूमि जुटाने के लिए पर्याप्त पैसा है।