The Chopal

UP रोडवेज बसों में अब ड्राइवर नहीं ले पाएंगे नींद, लगाया जाएगा स्लीप साउंड सेंसर

UP News :उत्तर प्रदेश में अब रोडवेज बसों को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई हैं। उत्तर प्रदेश में रोडवेज बसों में खास किस्म की सेंसर डिवाइस लगाई जाएगी। बता दे की यात्रियों व चालकों की को लेकर परिवहन मुख्यालय ने निर्देश जारी किए हैं। पढ़ें पूरी खबर- 

   Follow Us On   follow Us on
UP रोडवेज बसों में अब ड्राइवर नहीं ले पाएंगे नींद, लगाया जाएगा स्लीप साउंड सेंसर

Uttar Pradesh News: यूपी की रोडवेज बसों में अब खास तकनीकी से लैस डिवाइस लगेगी। यात्रियों और चालकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यूपी में परिवहन विभाग में बड़ा फैसला लिया है। उत्तर प्रदेश में रोडवेज बसें रात के वक्त में सबसे अधिक दुर्घटनाग्रस्त होती है। यूपी में परिवहन विभाग की तरफ से यूपी रोडवेज की बसों में स्लीप साउंड सेंसर उपकरण लगाए जाएंगे। रोडवेज बसों में डिवाइस लगाने का कार्य इसी महीने में पूरा कर लिया जाएगा। इस खास तकनीकी वाले स्लीप साउंड सेंसर डिवाइस से चालकों को नींद आने पर अलर्ट करेगी।

उत्तर प्रदेश की रोडवेज बस रात में सबसे ज्यादा दुर्घटनाग्रस्त भी होते हैं। लेकिन अब परिवहन विभाग की तरफ से लगाए गए उपकरण से नींद आने पर चालकों को अलर्ट करेगी। रात में उत्तर प्रदेश में रोडवेज बस सबसे ज्यादा दुर्घटनाग्रस्त होते हैं। अब चालकों को नींद आने पर एक ध्वनि सेंसर मिलेगा। यह उपकरण बरेली रीजन में रात्रि में चलने वाली 75 बसों में लगेगा। डिवाइस लगाने का काम अप्रैल में पूरा हो जाएगा। रोडवेज बसों के हादसे की समीक्षा करते हुए, कई चालकों ने बताया कि उनको अचानक झपकी आ गई। बस एक ही क्षण में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। 

मुख्यालय स्तर की इंजीनियरिंग टीम ने स्लीप साउंड सेंसर उपकरण का उपयोग करने का सुझाव दिया। यह उपकरण चालक की आंख बंद होते ही काम करने लगेगा। अलार्म चालक की सीट के पास बजेगा, जिससे उनकी आंखें खुल जाएंगी। 

तीन से चार साउंड में बजेगा अलार्म

अलार्म पहले धीमी आवाज में बजेगा, फिर उससे तेज आवाज में, फिर और तेज आवाज में। चौथी बार इतनी तेज आवाज आ जाएगी कि यात्री भी जग जाएंगे। यह डिवाइस केवल चालकों को जगाने का काम करेगा। यह जानकारी देते हुए, परिवहन निगम बरेली मंडल के सेवा प्रबंधक धनजी राम ने कहा कि इसी महीने डिवाइस लगाने का काम शुरू हो जाएगा। फिलहाल, उपकरण 75 बसों में होगा। स्लीप साउंड डिवाइस चालकों को नींद आने पर अलर्ट करेगा। इससे दुर्घटनाएं कम होंगी।

ऐसे कार्य  करेगी डिवाइस 

पहले चरण में, पायलट प्रोजेक्ट के तहत से लंबी दूरी की रात्रि में चलने वाली बसों में स्लीप साउंट सेंसर लगाया जाएगा। प्रदेश में 680 बसों का नामांकन किया गया है। बरेली रीजन की 75 बसें भी आगरा, दिल्ली, लखनऊ, कानपुर और हल्द्वानी से चलती हैं।