दिया और बाती हम की संध्या राठी और भावों की जोड़ी ने मचाया सोशल मीडिया पर धमाल
Feb 11, 2022, 21:59 IST

मनोरंजन| छोटे पर्दे की मशहूर अभिनेत्री दीपिका सिंह को कौन नहीं जानता इन्होंने टीवी के पॉपुलर शो दिया और बाती हम में संध्या बहू के किरदार से जबरदस्त लोकप्रियता हासिल की और लोगों के दिलों में छा गई। वहीं इस सीरियल में इनके और इनकी सास के किरदार को बेहद पसंद किया गया लोग इस सास बहू की जोड़ी की हमेशा तारीफ करते दिखाई दिए। अब इस बीच दीपिका सिंह ने अपने इंस्टाग्राम पर अपना और भागो का एक वीडियो अपने फैन्स के साथ साझा किया है।
इस वीडियो में यह दिया और बाती हम में इनकी सास के रूप में विख्यात भागो के साथ डांस करती नजर आ रही है। लोग सास बहू की इस जोड़ी को बेहद पसंद कर रहे हैं। इस वीडियो में छोटे पर्दे की आईपीएस बहू और उनकी सास ने साड़ी पहन रखी है दोनो का अंदाज बेहद आकर्षक है। लोग इस वीडियो पर जमकर प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे हैं।
https://www.instagram.com/reel/CZ1NxdQF4KI/?utm_medium=copy_link
जानकारी के लिए बता दें दीपिका सिंह सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव रहती हैं और यह अपनी जिंदगी से जुड़े वीडियो और पोटोज आय दिन सोशल मीडिया पर पोस्ट करती रहती है। इनकी सोशल मीडिया पर जबरदस्त फैन फॉलोइंग है और लोग इनके वीडियो बेहद पसंद करते हैं।