The Chopal

Ira Khan Engagement: अमीर खान की लाडली बेटी आयरा खान के होने वाले पति नुपुर शिखरे, आखिर है कौन?

   Follow Us On   follow Us on

Ira Khan Nupur Shikhare Engagement: बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान की बेटी आयरा खान काफी लंबे टाइम से नुपुर शिखरे के साथ रिलेशनशिप में हैं। कुछ समय पहले ही नुपुर ने इरा को प्रपोज भी किया है। दोनों के परिवार वालों से लेकर फैंस तक सभी ने दोनों को बधाई भी दी थी। अब  दोनों ने अपने रिश्ते को एक स्टेप और आगे बढ़ाने का फैसला ले लिया है। दरअसल, आज दोनों ने सगाई की है। इस दौरान इरा ने रेड कलर का गाउन और नुपुर ने ब्लैक कलर का सूट पहना हुआ था। दोनों साथ में काफी प्यारे भी लग रहे हैं। इस दौरान दोनों के चेहरे पर सगाई की खुशी भी साफ नजर आ रही है। दोनों के परिवार वाले भी इस दौरान नजर आए। आमिर खान उनकी एक्स वाइफ किरण राव और आमिर की मां भी यहां साथ दिखे और सभी इस दौरान ट्रेडिशनल लुक में भी नजर आ रहे हैं। आमिर भी बेटी के स्पेशल दिन पर ऑफ व्हाइट कलर का कुर्ता पजामा पहने हुए नजर आए।

आपको बता दें कि इरा और नुपुर साल 2020 से रिलेशनशिप में भी हैं। दोनों के रिश्ते को 2 साल भी हो गए हैं। जून में ही दोनों ने दूसरी एनिवर्सरी भी सेलिब्रेट की। दोनों सोशल मीडिया पर एक-दूसरे के साथ रोमांटिक पोस्ट भी शेयर करते रहते हैं। कई बार तो दोनों की रोमांटिक फोटोज भी सोशल मीडिया पर वायरल होती हैं।

दूसरी एनिवर्सरी पर इरा ने नुपुर के साथ फोटोज शेयर कर लिखा था, 'हमें 2 साल हुए हैं, लेकिन लगता है हम सालों से एकसाथ हैं। आई लव यू। आशा है हमेशा साथ भी रहें।'

नुपुर शिखरे कौन हैं 

बता दें कि नुपुर फिटनेस ट्रेनिंग देते हैं। वह कई सेलेब्स के ट्रेनिंग गुरू भी हैं। इस लिस्ट में सुष्मिता सेन समेत कई सेलेब्स भी शामिल हैं। इतना ही नहीं आमिर खान को भी नुपुर फिटनेस ट्रेनिंग देते रहते हैं। आमिर भी नुपुर के काफी क्लोज हैं। इतना ही नहीं खान परिवार के हर फंक्शन में नुपुर लगभग शामिल रहते हैं। दोनों एक-दूसरे के परिवार वालों के करीब हैं।