आम्रपाली दुबे को छोड़ संचिता बनर्जी के साथ निरहुआ ने मनाया हनीमून, वीडियो हुआ वायरल
Mon, 14 Mar 2022

भोजपुरी जगत के महानायक निरहुआ के फिल्म निरहुआ हिंदुस्तानी 2 का सारा गाना सुपरहिट रहा है। हाल ही में इस फिल्म का एक गाना चुम्मा चपकउआ मिली झुलनिया हटा के यह गाना सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है।
इस गाने को निरहुआ और संचिता बनर्जी पर फिल्माया गया है। गाने को लिखा संतोष पूरी ने है तो इसको म्यूजिक मधुकर आनंद ने दिया है। इस गाने को खुद निरहुआ और खुशबू जैन ने एक साथ मिलकर अपनी आवाज दी है। यहां देखे निरहुआ का यह वायरल वीडियो