The Chopal

आम्रपाली दुबे को छोड़ संचिता बनर्जी के साथ निरहुआ ने मनाया हनीमून, वीडियो हुआ वायरल

 

भोजपुरी जगत के महानायक निरहुआ के फिल्म निरहुआ हिंदुस्तानी 2 का सारा गाना सुपरहिट रहा है। हाल ही में इस फिल्म का एक गाना चुम्मा चपकउआ मिली झुलनिया हटा के यह गाना सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है।

इस गाने को निरहुआ और संचिता बनर्जी पर फिल्माया गया है। गाने को लिखा संतोष पूरी ने है तो इसको म्यूजिक मधुकर आनंद ने दिया है। इस गाने को खुद निरहुआ और खुशबू जैन ने एक साथ मिलकर अपनी आवाज दी है। यहां देखे निरहुआ का यह वायरल वीडियो