बाहुबली की तुलना में फिसड्डी रही राजमौली की आरआर
Mar 29, 2022, 10:14 IST

The Chopal
मनोरंजन| निर्देशक एस एस राजामौली ने अपनी फिल्म बाहुबली से खूब लोकप्रियता हासिल की है। वही अब इनकी की नई फिल्म ‘आरआरआर वैसे तो जमकर सुर्खियां बटोर रही है वही दर्शक इसे खूब पसंद भी कर रहे हैं। लेकिन यह राजमौली की पुरानी फ़िल्म बाहुबली को टक्कर देने में नाकाम रही है और पिछले सोमवार को आए कलेक्शन में यह बाहुबली को आधी टक्कर भी नहीं दे पाई।
जूनियर एनटीआर और रामचरण की जोड़ी ने बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास धमाल नहीं मचा पाया। लेकिन इन दोनों के किरदार को दर्शको ने पसन्द किया है। फ़िल्म तकरीबन 550 करोंड के बजट में बनकर तैयार हुई है। अब तक के कलेक्शन की बात करे तो फ़िल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ रुपये और वर्ल्डवाइड कलेक्शन में 500 करोड़ रुपये का आंकड़ा रविवार को ही छू लिया था।
वही इस फ़िल्म को सुपरहिट का दर्जा पाने के लिए लिए करीब 1100 करोड़ रुपये की कमाई कम से कम करनी होगी।
बाहुबली की तुलना में फिसड्डी रही राजमौली की आरआर:-
निर्देशक राजमौली की फ़िल्म आरआर की लोकप्रिय फ़िल्म बाहुबली की तुलना में काफी पीछे है। बाहुबली ने न सिर्फ राजमौली को एक अलग पहचान दी बल्कि बॉक्स ऑफिस पर अपनी एक शानदार पहचान बनाई। वही यदि हम आरआर की तुलना बाहुबली से करे तो इसका पहले सोमवार का कलेक्शन बाहुबली के सामने आधा है। रिलीज के पहले सोमवार को फिल्म ‘बाहुबली 2’ ने कुल 80 करो़ड़ कमाए थे। फिल्म ने हिंदी में 40.25 करोड़ रुपये, तेलुगू में 27.75 करोड रुपये, तमिल में आठ करोड़ रुपये और मलयालम में चार करोड़ रुपये पहले सोमवार को कमाए। वही अगर हम आरआर की बात करें तो इस फ़िल्म की अब तक की कमाई करीब 229 करोड़ रुपये से ऊपर पहुंच चुकी है।