Sapna Choudhary ने सोशल मीडिया को कहा BYE-BYE, जानिए वजह
सपना अपने अपने धमाकेदार डांस से सभी को मनोरंजन करती रहती हैं. इस के चलते खबर आ रही है कि सपना ने कुछ दिनों के लिए सोशल मीडिया से ब्रेक लेने जा रही है. इस बात की जानकारी सपना ने खुद सोशल मीडिया के जरिए दी है.

New Delhi: सपना चौधरी ने इंस्टाग्राम पर अपनी लेटेस्ट स्टोरी अपडेट की है. इसमें सपना अपनी हेल्थ की जानकारी देते हुए लिखा है- राम राम... तबीयक ठीक न होने के कारण अपडेट नहीं रह सकूँगी, माफ करना, जल्द मिलेंगे... इसके साथ ही सपना ने सेड वाला इमोजी भी बानाया गया है.
बता दें कि सपना चौधरी सतना जिले के रामपुर बघेलान में एक लाइव शो के लिए गईं हुई थीं. जहां उन्होंने अपने गानों पर खूब ठुमके लगाए. लाइव शो के दौरान ही सपना की तबीयत अचानक खराब हो गई थी जिसके बाद रात को उन्हें संजय गांधी स्मृति चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया था. जहां दवाइयां देने के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया.
रिपोर्ट्स के अनुसार सपना को पेट में दर्द की समस्या हुई थी. सपना का इलाज करने के बाद डॉक्टर्स ने उन्हें कुछ टेस्ट करवाने की सलाह दी गई थी. उन्हें 1 घंटे तक डॉक्टर के ऑब्जर्वेशन में रखा गया है.
सपना ने सतना में टेस्ट करवाने से मना कर दिया. उसके बाद उन्हें रात को ही डिस्चार्ज कर दिया गया. अब सपना चौधरी के सोशल मीडिया से ब्रेक लेने की जानकारी सुनकर उनके फैंस को तगड़ा झटका लगा है.