The Chopal

डीडी फ्री डिश पर अब नही दिखेंगे ये चार चार लोकप्रिय चैनल, यूजर्स को होगी परेशानी

   Follow Us On   follow Us on
DD free dish
The Chopal
मनोरंजन| प्रसार भारती के स्वामित्व के फ्री डायरेक्ट टू होम (डीटीएच) प्लेटफॉर्म से 1 अप्रैल 2022 से 4 बड़े मनोरंजन चैनल अपना प्रसारण हटाने वाले हैं। सूत्रों के मुताबिक डीडी फ्री डिश से हटाए जाने वाले चैनल स्टार उत्सव, जी अनमोल, कलर्स रिश्ते, और सोनी पल होंगे। बता दें अब से यह चैलन लोगो को सिर्फ केबल, टाटा प्ले व एयरटेल जैसे डीटीएच प्लेटफॉर्म्स पर ही उपलब्ध होंगे।
सैटेलाइट प्रसारण उद्योग के सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रसारणकर्ताओं को डर है कि नया टैरिफ आदेश 2.0 लागू होने के बाद ग्राहक पे वितरण प्लेटफॉर्म से डीडी फ्री डिश की ओर पलायन करने लगेंगे। अब इसको देखते हुए प्रसारणकर्ताओं ने अपना औसत राजस्व प्रति यूज़र बढ़ाने के लिए अपने इन लोकप्रिय चैनलों को डीडी फ्री डिश से हटा लिया है। 
सूत्रों के मुताबिक बड़े प्रसारणकर्ताओं का ये एक सोचा-समझा निर्णय है, जो आगे चलकर उनके लिए फायदेमंद होगा। प्रसारणकर्ता अपने सदस्यता राजस्व को सुरक्षित करना चाहते हैं और इसके लिए ये एक जरूरी कदम माना जा रहा है।