करिश्मा तन्ना की इस पोस्ट ने सोशल मीडिया पर मचा दिया बवाल

THE CHOPAL
मनोरंजन| आजकल बॉलीवुड की दुनिया मे शादियों का सीजन चल रहा है और कोई न कोई बॉलीवुड एक्ट्रेस अपने पसंदीदा पार्टनर के साथ परिणय सूत्र में बंध रहा है। वही इस शादी के सिलसिले और सीजन में करिश्मा तन्ना भी अपने मंगेतर वरूण बंगेरा के साथ परिणय सूत्र में बंध गई है । इस वक़्त सोशल मीडिया पर यह जमकर सुर्खियां बटोर रही है और लोग इनके अंदाज को खूब पसंद कर रहे हैं।
लेकिन इनकी शादी की सबसे ज्यादा वायरल तस्वीर इनके केक की हो गई है क्योंकि इन्होंने अपने मंगेतर के साथ अपनी शादी में 3 टायर केक कट किया और अपने मंगेतर को खिलाया। करिश्मा का केक खास इसलिए भी हो गया क्योंकि इनका मंडप ओपन था और इन्होंने जब केक काटा और अपने मंगेतर को खिलाया तब उस वक्त शाम डल रही थी दोनो बेहद खूबसूरत नजर आ रहे है। इनके फैन्स इनकी तस्वीरों पर जमकर प्रतिक्रिया भी व्यक्त कर रहे हैं।
बता दें करिश्मा ने अपनी शादी में पेस्टल पिंक कलर का लहंगा पहन रखा था। जिसपर इनकी मैचिंग ज्वैलरी बेहद निखर कर आ रही थी। गले मे चोकर के साथ करिश्मा का लुक बिल्कुल हट के था और इनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहा था।