The Chopal

अभिनेता राजीव कपूर को दिल का दौरा पड़ने से निधन, बॉलीवुड में शोक की लहर,

मुंबई- राम तेरी गंगा मैली जैसी फिल्मों से मशहूर हुए अभिनेता राजीव कपूर का मंगलवार को निधन हो गया है, उम्र 58 साल के राजीव का हार्ट अटैक (दिल का दौरा) से निधन हुआ है. तबीयत खराब होने पर राजीव कपूर को इनलंक्स अस्पताल ले जाया गया था जहां करीना के पिता रणधीर भी पहुंचे
   Follow Us On   follow Us on
अभिनेता राजीव कपूर को दिल का दौरा पड़ने से निधन, बॉलीवुड में शोक की लहर,

मुंबई- राम तेरी गंगा मैली जैसी फिल्मों से मशहूर हुए अभिनेता राजीव कपूर का मंगलवार को निधन हो गया है, उम्र 58 साल के राजीव का हार्ट अटैक (दिल का दौरा) से निधन हुआ है. तबीयत खराब होने पर राजीव कपूर को इनलंक्स अस्पताल ले जाया गया था जहां करीना के पिता रणधीर भी पहुंचे थे. डॉक्टर अभीनेता राजीव कपूर को नहीं बचा पाए,

रणधीर ने इस खबर को कन्फर्म करते हुए बोला की,- मैंने अपने छोटे भाई को खो दिया है. राजीव अब नहीं रहे. डॉक्टर्स ने उन्हें बचाने की पूरी कोशिश की लेकिन वह उन्हें बचा नहीं पाए. रणधीर ने ये भी कहा कि वह अब भाई की बॉडी का इंतजार कर रहे हैं,

उनकी भाभी नीतू कपूर ने राजीव की फोटो सोशल मिडिया पर शेयर करते हुए लिखा, रेस्ट इन पीस,

बता दें की पिछले साल ही ऋषि कपूर का निधन हुआ था जिससे परिवार अभी तक सदमे से उभर भी नहीं पाया था और अब राजीव के निधन से परिवार को एक और बड़ा झटका लगा है. राजीव ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म जिम्मेदार से की थी. परंतु उन्हें असली पहचान फिल्म राम तेरी गंगा मैली से मिली थी,

सोशल मीडिया पर एक के बाद एक पोस्ट कर कहर बरपा रही -समा सिकंदर