अभिनेता राजीव कपूर को दिल का दौरा पड़ने से निधन, बॉलीवुड में शोक की लहर,
मुंबई- राम तेरी गंगा मैली जैसी फिल्मों से मशहूर हुए अभिनेता राजीव कपूर का मंगलवार को निधन हो गया है, उम्र 58 साल के राजीव का हार्ट अटैक (दिल का दौरा) से निधन हुआ है. तबीयत खराब होने पर राजीव कपूर को इनलंक्स अस्पताल ले जाया गया था जहां करीना के पिता रणधीर भी पहुंचे
Feb 9, 2021, 15:50 IST
