The Chopal

Gangubai Kathiawadi: आलिया भट्ट की फिल्म ने की जबरदस्त शुरुआत, रिकॉर्ड ब्रेकिंग होने वाला बिजनेस!

   Follow Us On   follow Us on
gangubai kathyawadi

Gangubai Kathiawadi 1st Day Box Office Collection: आलिया भट्ट (Alia Bhatt) स्टारर फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो चुकी है और पहले ही दिन फिल्म ने ताबड़तोड़ कमाई के साथ बिजनेस की शुरुआत की गई है. गंगूबाई काठियावाड़ी ने पहले ही दिन करीबन 10 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है और कमाई का यह आंकड़ा सिर्फ भारतीय बॉक्स ऑफिस के हिसाब से देखा जा रहा है. हालांकि देखना होगा कि क्या आलिया भट्ट स्टारर कि यह फिल्म आगे भी इसी तरह का परफॉर्मेंस बनाए रख पाएगी या नहीं. फिल्म को लेकर अभी तक काफी विवाद में रह चुकी है और यही वजह है कि बिजनेस के प्रभावित होने की आशंका भी जताई जा रही है.

विवादों के चलते किया कमाल 'गंगूबाई काठियावाड़ी'

'देवदास', 'सांवरिया' और 'पद्मावत' जैसी फिल्में बना चुके संजय लीला भंसाली यूं तो फिल्मों को विवादों से निकालने के मामले में चैंपियन रहे हैं लेकिन क्या वो आलिया भट्ट स्टारर फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' के मामले में भी ऐसा ही कमाल कर पाएंगे? आलिया भट्ट फिल्म का प्रमोशन करने के लिए खार स्थित गैलेक्सी सिनेमा में पहुंची थीं और बेहिसाब भीड़ के बीच उन्हें गंगू वाले अंदाज में नमस्ते किया था .

ये पढ़ें : उर्फी जावेद का बिकिनी में दिखा 'हॉट' अंदाज, फ़ेन्स ने बोला-परिवार के छुपकर देखता हू फोटो

रणवीर सिंह की 83 को बीट कर देगी आलिया की 'गंगूबाई'

बॉक्स ऑफिस इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार गंगूबाई काठियावाड़ी ने पहले दिन जोरदार शुरुआत करते हुए 9.50-10 करोड़ के बीच का कलेक्शन कर लिया है. रिपोर्ट के अनुसार फिल्म की पहले दिन की कमाई मुंबई में रणवीर सिंह की फिल्म 83 के बिजनेस को मैच कर सकती है. अनुमान यह भी लगाया जा रहा है कि फिल्म का शनिवार का बिजनेस और भी बेहतर होने वाला है.

हुसैन जैदी की इस किताब पर आधारित है 'गंगूबाई' की पूरी कहानी

कोविड की वजह से बीच-बीच में थिएटर्स का बंद हो जाना भी दिक्कत का सबब बन सकता है. क्योंकि लोगों में थिएटर्स जाकर फिल्म देखने की आदत घटी चुकी है. अब लोग घर बैठे अपने स्मार्ट टीवी पर ही फिल्म देखना अधिक पसंद  कर रहे हैं. आलिया भट्ट की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी की बात करें तो यह फिल्म हुसैन जैदी की बुक Mafia Queens of Mumbai के एक चैप्टर पर आधारित है जिसे फिल्म में विस्तार कर दिया गया है.