The Chopal

यह जमाएं हुए है 40 साल से बॉक्स ऑफिस पर कब्जा, इन 2 फिल्मों ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, लगभग सभी जानते है इनका असली नाम

   Follow Us On   follow Us on
suuny deol

न्यू दिल्ली.  सनी देओल को आज के समय में बॉलीवुड के एंग्री यंग मैन के रूप में जानते है. सनी देओल का यह आइकॉनिक डायलॉग ‘ये ढाई किलो का हाथ जब पड़ता है तो आदमी उठता नहीं उठ जाता है’  आज भी लोगों को अच्छी तरह याद है. अक्सर एक्शन फिल्मों में नजर आने वाले सनी देओल को अभिनय पिता से विरासत में मिला था. बॉलीवुड के ‘ही मैन’ के बेटे ने उनकी विरासत को आगे बढ़ाते हुए खुदको बॉलीवुड के सबसे जबरदस्त एक्शन हीरो की लिस्ट में शामिल हुए है. 

शायद आप यह जानकर हैरान होंगे कि अक्सर एक्शन फिल्मों में नजर आने वाले सनी देओल ने साल 1983 में रोमांटिक फिल्म ‘बेताब’ से अपने कैरियर की शुरुआत की थी. उन्होंने अपने  4 दशक के लंबे करियर के दौरान बॉलीवुड में कई हिट फिल्में मिली हैं. सनी देओल की प्रोफेशनल लाइफ से तो आप वाकिफ होंगे ही, लेकिन क्या आप एक्टर की पर्सनल लाइफ के बारे में जानते हैं.

सनी देओल अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में अधिक बात नहीं करते हैं. इसलिए फैन्स उनकी निजी जिंदगी को कम जानते है, परंतु आज आपको आपके फेवरेट एक्टर से जुड़ी कुछ खास बातें बताई जा रही हैं. सनी देओल से जुड़ा यह सच सुनकर यकीनन आपके भी होश उड़ जाएंगे. अगर कोई आपसे कहे कि आपके पसंदीदा एक्टर सनी देओल का असल नाम सनी है ही नहीं तो क्या आपको यकीन होगा?

फिल्मों में एंट्री से पहले बदला नाम-

जी हां, सनी देओल का असल नाम अजय सिंह देओल है. फिल्मों में कदम रखने के बाद अलग पहचान बनाने के लिए उन्होंने अपना नाम बदलकर सनी रखा था. बहुत कम लोग ही एक्टर के असल नाम से वाकिफ होंगे. सनी देओल  ‘ही मैन’ धर्मेन्द्र और उनकी पहली पत्नी प्रकाश कौर के बेटे हैं.

बड़े भाई के नक्शे कदम पर चला छोटा भाई-

सनी देओल के भाई और एक्टर बॉबी देओल ने भी उन्हीं की तरह नाम बदल कर फिल्मों की दुनिया में कदम रखा था. धर्मेन्द्र के दोनों बेटों ने जहां पिता की तरह फिल्मों में खूब नाम कमाया. वहीं उनकी बेटियां हमेशा से लाइमलाइट से दूर ही रही हैं.

Also Read: Uorfi Javed Look: उर्फी ने कैंची चलाकर बना दी यह साड़ी, देख कर रह जाएंगी आंखें फटी!