अरविंद केजरीवाल कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी उन्होंने जानकारी, खुद हुए आइसोलेट
Updated: Jan 4, 2022, 09:06 IST

The Chopal, New Delhi
Arvind Kejriwal Corona positive : देश में बढ़ रहे कोरोना मामलों में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं.
उन्होंने ट्वीट कर जानकारी दी है कि वे कोरोना संक्रमित हो गए हैं. केजरीवाल ने कहा कि वे घर में आइसोलेशन में हैं और उनमें हल्के लक्षण नजर आ रहे हैं.
केजरीवाल ने साथ ही लिखा कि जो भी पिछले कुछ दिनों में उनके संपर्क में आए हैं, वे भी ऐहतियातन अपना कोरोना टेस्ट करा लें और खुद को आइसोलेट कर लें.
I have tested positive for Covid. Mild symptoms. Have isolated myself at home. Those who came in touch wid me in last few days, kindly isolate urself and get urself tested
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) January 4, 2022
विधान सभा चुनाव के चलते केजरीवाल हाल में कई रैलियों और जनसभाओं में नजर आए हैं. हाल में चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) की सफलता के बाद वे वहां निकले विजय जुलूस में शामिल हुए थे. यही नहीं सोमवार को केजरीवाल उत्तराखंड में थे.