सिरसा में किसानों ने मांगी इच्छामृत्यु, गुजरात-अमृतसर नेशनल हाईवे का काम रुकवाया

The Chopal , Sirsa Dabwali Farmers : हरियाणा प्रदेश के सिरसा जिले में डबवाली के पास भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत बन रहे राष्ट्रीय राजमार्ग 754 का काम किसानों ने रुकवा दिया है. जानकारी के लिए बता दें की जामनगर से अमृतसर तक बन रहे इस नेशनल हाईवे के लिए हरियाणा के 9 गांवों की जमीन
   Follow Us On   follow Us on
सिरसा में किसानों ने मांगी इच्छामृत्यु, गुजरात-अमृतसर नेशनल हाईवे का काम रुकवाया

The Chopal , Sirsa 

Dabwali Farmers : हरियाणा प्रदेश के सिरसा जिले में डबवाली के पास भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत बन रहे राष्ट्रीय राजमार्ग 754 का काम किसानों ने रुकवा दिया है. जानकारी के लिए बता दें की जामनगर से अमृतसर तक बन रहे इस नेशनल हाईवे के लिए हरियाणा के 9 गांवों की जमीन अधिग्रहित की गई है. शुक्रवार को जब टीम डबवाली के शेरगढ़ गांव के पास कब्जा लेने के लिए पहुंची थी. उस वक्त कार्य में लगी मशीनों पर किसान चढ़ गए.

वहां किसानों के विरोध को देखते हुई कब्ज़ा लेने का कार्य पूरा नहीं हो सका. वहीं किसानों ने प्रदर्शन किया और सीएम के नाम एसडीएम को ज्ञापन दिया. किसानों ने चेतावनी दी कि जब तक किसानों की मांगों को पूरा नहीं किया जाता तब तक कार्य शुरू नहीं होने देंगे. साथ ही उन्होंने कहा की सरकार हमारी मांगों को नहीं मानती है तो 9 गांव के किसानों को इच्छामृत्यु दे दे.

किसानों के प्रदर्शन की यह है वजह

किसान नेताओं ने बताया कि पंजाब राज्य के अमृतसर से वाया हरियाणा, राजस्थान, गुजरात तक राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण किया जाएगा. इसके लिए डबवाली कस्बे के 9 गांवों की भूमि राज्य व केंद्र की सरकार कौड़ियों के भाव अधिग्रहित कर रही है. किसान लगातार 3 साल से मुख्य मांग बाजार भाव से 4 गुना मुआवजा, रास्ते व खाल की व्यवस्था, खेतों में बने मकानों का उचित मुआवजा, रोड के दोनों साइड लिंक रोड, कीमती पेड़ों का उचित मुआवजा आदि मांगों को लेकर संघर्षरत हैं.

सिरसा में किसानों ने मांगी इच्छामृत्यु, गुजरात-अमृतसर नेशनल हाईवे का काम रुकवाया
JCB के आगे लेटकर प्रदर्शन करतें किसान

परंतु राज्य व केंद्र की सरकार किसानों की जायज मांगों को सुनने की बजाय NHI को जबरन खेतों में घुसाने का काम कर रही है. किसानों ने जबरदस्त विरोध करते हुए पहले भी डबवाली के 2 गावों में 2 बार कार्य रुकवाया है. शुक्रवार को गांव शेरगढ़ में एनएचआई के कर्मचारियों व ठेकेदार ने जबरन खेतों में घुसने का प्रयास किया. परंतु जानकारी मिलते ही 9 गांवों के किसान इकट्ठे हो गए व जोरदार विरोध करते हुए NHI का कार्य रुकवा दिया. Dabwali Farmers

राजस्थान व हरियाणा की मंडियों में आज ग्वार का भाव