The Chopal

रोहतक कार्यक्रम में नाइट्रोजन गैस के गुब्बारे में विस्फोट से कई नेता आग में झूलसे, जानिए ख़बर

मिडिया रिपोर्ट के अनुसार आज महम चौबीसी परिवार ने मंडी में 85 फीट ऊंचे राष्ट्रीय ध्वज की स्थापना के लिए कार्यक्रम रखा गया था. कार्यक्रम में सांसद अरविंद शर्मा, बड़खल से विधायक सीमा त्रिखा, पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर को आमंत्रित किया गया था, खबर कार्यक्रम में किन्ही कारणों के चलते सांसद अरविंद शर्मा और बड़खल
   Follow Us On   follow Us on
रोहतक कार्यक्रम में नाइट्रोजन गैस के गुब्बारे में विस्फोट से कई नेता आग में झूलसे, जानिए ख़बर

मिडिया रिपोर्ट के अनुसार आज महम चौबीसी परिवार ने मंडी में 85 फीट ऊंचे राष्ट्रीय ध्वज की स्थापना के लिए कार्यक्रम रखा गया था. कार्यक्रम में सांसद अरविंद शर्मा, बड़खल से विधायक सीमा त्रिखा, पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर को आमंत्रित किया गया था,

खबर कार्यक्रम में किन्ही कारणों के चलते सांसद अरविंद शर्मा और बड़खल विधायक सीमा त्रिखा नहीं पहुंची थी. परंतु कार्यक्रम में सांसद की पत्नी रीटा शर्मा, उनकी बेटी, पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर समेत शहर के कई गणमान्य लोग पहुंचे थे,

रोहतक कार्यक्रम में नाइट्रोजन गैस के गुब्बारे में विस्फोट से कई नेता आग में झूलसे, जानिए ख़बरखबर के मुताबिक ध्वजारोहण के दौरान वहां नाइट्रोजन गैस से भरे गुब्बारे को छोड़ने की तैयारी चल रही थी, इसी दौरान वहां आतिशबाजी शुरू कर दी. जिससे गुब्बारे में चिंगारी लग गई और उसमें मंच पर ही विस्फोट हो गया. इससे मनीष ग्रोवर, डा. रीटा शर्मा उनकी बेटी सहित कई लोग इससे झुलस गए,

मंच पर भगदड़ मच गई. किसी को समझ नहीं आया कि आखिर विस्फोट कैसे हुआ. इस हादसे से मंच के आसपास और शामियाना में भी आग गई थी. हालांकि उसे मौके पर ही मौजूद लोगों ने आग को बुझा दिया. इस मामले में बड़ा हादसा होते-होते बच गया. अन्यथा बड़ा नुकसान हो सकता था,

किसान की गोभी का भाव 1 रूपया किलो लगा तो गुस्से में फेंक दी सड़क पर, पढ़िए पूरा मामला