The Chopal

106 दिन प्रदर्शन बाद खुला दरबार लगा सुनी जाएंगी किसानों की बीमा क्लेम जुड़ी शिकायतें,

The Chopal , Hisar Farmers Complaints Insurance Claims : हरियाणा प्रदेश के जिले हिसार में खराब फसलों के उचित बीमा क्लेम के लिए धरना प्रदर्शन जारी है अब उसका थोड़ा असर दिखना शुरू हुआ है किसानों के धरने को 106 दिन बीत जाने के बाद प्रशासन को खुला दरबार लगाकर किसानों की समस्या सुनने को
   Follow Us On   follow Us on
106 दिन प्रदर्शन बाद खुला दरबार लगा सुनी जाएंगी किसानों की बीमा क्लेम जुड़ी शिकायतें,

The Chopal , Hisar

Farmers Complaints Insurance Claims : हरियाणा प्रदेश के जिले हिसार में खराब फसलों के उचित बीमा क्लेम के लिए धरना प्रदर्शन जारी है अब उसका थोड़ा असर दिखना शुरू हुआ है किसानों के धरने को 106 दिन बीत जाने के बाद प्रशासन को खुला दरबार लगाकर किसानों की समस्या सुनने को तैयार हुआ है.

अब जिला प्रशासन द्वारा पीएम फसल बीमा योजना के तहत किसानों की शिकायतों एवं समस्याओं के निपटान के लिए 27 अगस्त को लघु सचिवालय परिसर में खुला दरबार लगाया जाएगा. इस दौरान एसडीएम जगदीप सिंह 3 बजे के बाद बीमा क्लेम को लेकर किसानों की समस्याएं सुनेंगे.

खुले दरबार में किसान पीएम फसल बीमा योजना के तहत मुआवजा राशि, प्रीमियम भुगतान, फसल बदलाव व अन्य विषयों से जुड़ी दिक्क़ते रख सकेंगे. प्रशासन ने खुले दरबार में आने वाले किसानों से अपील कि है किसान बीमा कटौती से संबंधित पासबुक व अन्य कागजात अपने साथ लाएं.

हिसार जिले के किसानों ने उचित बीमा क्लेम व मुआवजे की मांग को लेकर 24 अगस्त को लघु सचिवालय का घेराव किया था. घेराव के बाद किसानों ने प्रशासन को 3 दिन का अल्टीमेटम देते हुए अपना प्रदर्शन खत्म किया था. किसान संगठनों ने चेतावनी देते हुए कहा था कि अगर 28 अगस्त तक उनकी समस्याओं को नहीं सुना गया तो वे बड़ा प्रदर्शन करेंगे.

करीब 105 दिन से चल रहा है धरना

अपनी मांगों को लेकर किसान बीते 105 दिन से लघुसचिवालय के आगे प्रदर्शन कर रहे हैं. इनका आरोप है कि बीमा कम्पनी ने किसानों को उचित क्लेम नहीं देकर 10 हजार करोड़ का घोटाला किया है. संयुक्त किसान मोर्चा बाड्डो पट्टी टोल के प्रधान श्रद्धानन्द राजली एवं राजू भगत ने बयान जारी किया कि बीमा कंपनी द्वारा 2020 में जलभराव, सूखे व सफेद मक्खी से बर्बाद हुई फसलों में 10 हजार करोड़ से ज्यादा का गबन सरकारी गिरदावरी के अनुसार किया है.

106 दिन प्रदर्शन बाद खुला दरबार लगा सुनी जाएंगी किसानों की बीमा क्लेम जुड़ी शिकायतें,वहीं गांवों में खुद DC ने खराब फसल का जायजा लिया उस सरकारी रिपोर्ट में नुकसान 75 प्रतिशत तब बताया है जबकि कम्पनी ने किसानों सिर्फ 2 से 13 प्रतिशत नुकसान का क्लेम दिया है. किसानों को क्लेम तीस हजार रुपये मिलना चाहिए था, परंतु मिला सिर्फ सौ से 2 हजार रुपए है. खरीफ 2020 का 284 करोड़ रुपए बिना बीमा वाले किसानों का मुआवजा बाकी है. जिले हिसार प्रशासन सिर्फ किसानों को कागज दिखा रहा है परंतु आजतक मिला एक पैसा भी नहीं है. Farmers Complaints Insurance Claims

ग्वार ने फिर किया दगा, सिर्फ कुछ ही समय में भाव गिरकर पहुंचा तेजी से आधी कीमतों पर