लिव-इन में रही रही लड़की ने तेजधार ब्लेड खुद की गर्दन पर मारी, जानिए पूरा मामला

The Chopal Haryana
Fatehabad Breaking News : हरियाणा के जिले फतेहाबाद Fatehabad में लिव-इन-रिलेशनशिप में रह रही एक युवती ने खुद की गर्दन पर तेजधार ब्लेड से हमला कर दिया. युवती 2 दिन से प्रेमी के न मिलने से काफ़ी नाराज थी. युवती की गंभीर हालत देखते हुए डॉक्टरों ने उसे जिला हिसार रेफर कर दिया है. जानकारी के मुताबिक युवती की हालत गंभीर बताई जा रही है.
मामले के अनुसार युवती का हरनाम सिंह कॉलोनी के रहने वाले लड़के कुलदीप के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था व लड़के के साथ लिव इन रिलेशन में रह रही थी. लड़का 2-3 दिनों से युवती से मिलने नहीं आ रहा था, फिर युवती ने लड़के के घर जाकर देखा वहां कोई नहीं मिला तो उसने अपने आप को गर्दन पर ब्लेड मार ली. Fatehabad Breaking News
घटना की सूचना आसपास के लोगों पुलिस को दी. फिर एम्बुलेंस से युवती को सिविल अस्पताल पहुंचाया. गंभीर हालत को देखते उसे अग्रोहा मेडिकल कॉलेज हिसार रेफर कर दिया गया है. प्रत्यक्षदर्शी मोहल्ला वासी ने बताया की लड़की जब लड़के के घर आई और वहां लड़का नहीं मिला तो लड़की ने अपनी गर्दन पर खुद ब्लेड मार लिया. Fatehabad
घटनाक्रम में पुलिस ने बताई यह बात,
जिले फ़तेहाबाद शहर थाना प्रभारी जगदीश चंद्र ने बताया कि उनको सूचना मिली थी कि हरनाम सिंह कॉलोनी में युवती ने अपनी गर्दन पर ब्लड मार लिया, जिसकी सूचना मिलने के बाद वह मौके पर पहुंचे. शहर थाना प्रभारी ने बताया कि युवती ने बयान दिया की लड़की लिव-इन-रिलेशन में रह रही है. लड़का 2-3 दिन मिलने नहीं आया तो उसको डराने के लिए लड़की ने खुद अपनी गर्दन पर ब्लेड मार लिया. साथ ही लड़की ने कहा कि मैं किसी प्रकार की कोई भी कानूनी कार्रवाई नहीं चाहती.