Gangster Kala Jatheri : मोस्ट वांटेड गैंगस्टर काला जठेड़ी ने कोर्ट में बोला- पुलिस से कह दीजिए हथकड़ी लगा कर रखे

The Chopal , New Delhi
Gangster Kala Jatheri : दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की रिमांड पर चल रहे लारेंस बिश्नोई गैंग के गैंगस्टर संदीप उर्फ काला जठेड़ी को पुलिस हिरासत में फर्जी एनकाउंटर का डर सता रहा है. उसने अपने वकील के जरिये सुरक्षा सुनिश्चित करने की याचिका जिला अदालत में लगाई है. वकील नवीन सहरावत ने बताया कि अदालत से निवेदन किया गया था कि काला जठेड़ी को पुलिस हिरासत के दौरान हथकड़ी लगाकर रखा जाए. कहीं लाते-ले जाते समय भी हथकड़ी लगाई जाए, ताकि पुलिस उसके हिरासत से भागने की कोशिश बहाना ना बना पाए. परंतु अदालत ने इसकी मंजूरी नहीं दी.
1 मांग अदालत ने मंजूर की
वहीं जेल में जठेड़ी को विरोधी गिरोह के सदस्यों से अलग रखे जाने, उसके वकीलों की मौजूदगी के बिना उसे किसी भी मामले में पुलिस हिरासत में ना सौंपा जाए. इसके अलावा पुलिस हिरासत के दौरान हर 24 घंटे में काला जठेड़ी का मेडिकल कराए जाने की याचिका अदालत ने मान ली है. वहीं, पुलिस रिमांड पूरी होने के बाद जठेड़ी को तिहाड़ जेल में रखा जाए. अदालत ने इसकी मंजूरी नहीं दी है.
2020 में हो गया था फरार
गैंगस्टर संदीप उर्फ काला जठेड़ी को फरवरी 2020 में उसके गुर्गों ने गुरुग्राम पुलिस की बस पर गोलियां बरसाकर छुड़ा लिया था. अब करीब 1 महीने पहले दिल्ली पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया. जिले फरीदाबाद सेक्टर-48 क्राइम ब्रांच उसे प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आई है. इस समय वह 7 दिन की पुलिस रिमांड पर है. रिमांड पूरी होने पर 15 सितंबर को पुलिस उसे अदालत में पेश करेगी. क्राइम ब्रांच ने अदालत को बताया कि काला जठेड़ी के पास एक पिस्टल भी थी. जो उसने फरारी के दौरान देहरादून उत्तराखंड में छिपा दी थी. क्राइम ब्रांच पिस्टल बरामद करने उसे देहरादून लेकर गई है. Gangster Kala Jatheri