The Chopal

बड़ी ख़बर ग्राम सचिव पेपर लीक मामले में पुलिस कर रही छापेमारी, अब तक 19 लोग गिरफ्तार जानिए पूरा मामला,

पानीपत जिले में ग्राम सचिव एग्जाम लीक करवाने के मामले में हरियाणा पुलिस छापेमारी कर रही है मामले में साजिश रचने वाले शिक्षक को रिमांड पर लिया गया है और कई आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए निशानदेही पर प्रयास जारी है, हरियाणा,पानीपत:– अपराध शाखा पुलिस ने ग्राम सचिव एग्जाम लीक की साजिश में शामिल विज्ञान
   Follow Us On   follow Us on

पानीपत जिले में ग्राम सचिव एग्जाम लीक करवाने के मामले में हरियाणा पुलिस छापेमारी कर रही है मामले में साजिश रचने वाले शिक्षक को रिमांड पर लिया गया है और कई आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए निशानदेही पर प्रयास जारी है,

हरियाणा,पानीपत:– अपराध शाखा पुलिस ने ग्राम सचिव एग्जाम लीक की साजिश में शामिल विज्ञान के शिक्षक जगपाल देहरा को अदालत में पेश कर 1 दिन के रिमांड पर लिया है। रिमांड के दौरान आरोपी से नरेश मतलौडा व अन्य के संबंध में पूछताछ की जाएगी, उनके अन्य ठिकानों की जानकारी लेने का प्रयास पुलिस कर रही है,

हथवाला रोड़ के पैराडाइज स्कूल में ग्राम सचिव की परीक्षा का एग्जाम लीक करने की साजिश का भंडाफोड़ होने के बाद से नरेश फरार चल रहा है। वह अलग अलग ठिकाना बदल रहा है. पुलिस उसे मास्टर माइंड मानकर संदिग्ध जगहों पर छापा मार रही है. जगपाल पर नरेश और जगदीप की मुलाकात करवाने का आरोप है। पुलिस ने वीरवार को जगपाल देहरा को गिरफ्तार किया था. उससे पूछताछ में कुछ सुराग उसे एक दिन के रिमांड पर लिया,

ग्राम सचिव एग्जाम लीक साजिश से जुड़े कुछ और लोगों के नाम सामने आने के बाद पुलिस ने वीरवार को जगदीप केवल गढ़ी, राहुल गढ़ी केसरी, गन्नौर, राजेश सिवाह, पुष्पेंद्र, पाक्समा, रोहतक, सुनील उर्फ शीलू और अंकित बलियाना, रोहतक को दोबारा दो दिनों के रिमांड पर लिया. पुलिस पहले भी इनका तीन दिनों का रिमांड ले चुकी है. साजिश में मुख्य भूमिका के कारण इनका दोबारा रिमांड लिया गया. शनिवार को सभी की रिमांड समय समाप्त हो रहा है. पुलिस मामले से जुड़े सभी आरोपितों को गिरफ्तार कर पेश करने में जुटी है,

पैराडाइड स्कूल केंद्र से ग्राम सचिव परीक्षा के एग्जाम लीक की साजिश में शामिल तीन महिलाओं सहित 19 लोगों को पुलिस अभी तक गिरफ्तार कर चुकी है. इनमें 11 लोगों को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है. वहीं स्कूल प्रबंधक सहित उपरोक्त मुख्य सात किरदारों पुलिस रिमांड पर चल रहे हैं,